अच्छी शुरुआतः त्रिवेन्द्र रावत ने स्मार्ट सिटी के तहत 5 इलेक्ट्रिक बसों के संचालन का किया शुभारंभ

Edited By Diksha kanojia,Updated: 22 Feb, 2021 03:39 PM

trivendra rawat launches operation of 5 electric buses under smart city

इस बस से प्रदूषण भी कम होगा और लोगों की यात्रा भी सुलभ होगी। स्मार्ट सिटी में चलने वाली इन बसों में 25 सीटें सामान्य लोगों एवं दिव्यांग लोगों के लिए व्हील चेयर खड़ी करने के लिए स्थान की सुविधा उपलब्ध है। इलेक्ट्रिक बस में फ्रंट और रियर एयर सस्पेंशन...

देहरादूनः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने रविवार को देहरादून में दिलाराम चौक स्थित जल संस्थान कार्यालय से स्मार्ट सिटी के तहत पांच इलेक्ट्रिक बसों के संचालन का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी के तहत यह एक अच्छी शुरूआत हुई है।

इस बस से प्रदूषण भी कम होगा और लोगों की यात्रा भी सुलभ होगी। स्मार्ट सिटी में चलने वाली इन बसों में 25 सीटें सामान्य लोगों एवं दिव्यांग लोगों के लिए व्हील चेयर खड़ी करने के लिए स्थान की सुविधा उपलब्ध है। इलेक्ट्रिक बस में फ्रंट और रियर एयर सस्पेंशन की सुविधा उपलब्ध है। यह बस वातानुकूलित है। इसमें जी.पी.एस. सिस्टम, तीन सीसीटीवी कैमरा, ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन, आई.टी.एस. डिस्प्ले, हर सीट में यूएसबी पोर्ट, आपातकालीन बटन, इमरजेंसी हैमर, अग्निशमन यंत्र एवं रिजनरेशन सिस्टम की सुविधा है।

इस अवसर पर सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह, मेयर सुनील उनियाल गामा, विधायक हरबंस कपूर, विनोद चमोली, गणेश जोशी एवं सीईओ स्मार्ट सिटी जिलाधिकारी देहरादून डॉ. आशीष श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!