SDRF सेनानायक तृप्ति भट्ट को मिला प्रतिष्ठित स्कॉच अवार्ड, जानिए वजह

Edited By Nitika,Updated: 29 Oct, 2020 06:22 PM

sdrf commander trupti bhatt received the scotch award

वैश्विक महामारी कोविड-19 संकट काल के दौरान अपने उत्कृष्ट सामाजिक कार्यों के लिए वर्ष 2020 के स्कॉच अवार्ड की दौड़ में सम्मलित एसडीआरएफ उत्तराखंड पुलिस को आज सिल्वर मेडल से नवाजा गया।

 

देहरादूनः वैश्विक महामारी कोविड-19 संकट काल के दौरान अपने उत्कृष्ट सामाजिक कार्यों के लिए वर्ष 2020 के स्कॉच अवार्ड की दौड़ में सम्मलित एसडीआरएफ उत्तराखंड पुलिस को आज सिल्वर मेडल से नवाजा गया। कोविड महामारी के दौरान अपने बेहतरीन मानवीय कार्यों से राष्ट्रीय स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त कर एसडीआरएफ उत्तराखंड पुलिस ने जहां राज्य का गौरव बढ़ाया है। वही अल्प समय मे ही राष्ट्रीय पटल पर अपनी-अपनी अमिट छाप बनाकर अपनी स्थापना की सार्थकता को भी सिद्ध किया है।

राष्ट्रीय स्तर पर हुए डिजिटल सेमिनार के दौरान तृप्ति भट्ट एसडीआरएफ सेनानायक ने अपने सम्बोधन के दौरान कोविड संकट काल के दौरान एसडीआरएफ उत्तराखंड पुलिस के द्वारा किए कायों की जानकारी देते हुए कहा कि सम्पूर्ण लॉकडाउन एवमं अनलॉक प्रक्रिया के दौरान एसडीआरएफ ने 6 लाख से अधिक प्रवासियों को अनेक राज्यों से सुरक्षित उत्तराखंड सुरक्षित लाने पर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। साथ ही 70 हजार से अधिक स्टेकहोल्डर्स को प्रशिक्षण एवमं कोविड से बचाव संबंधी जानकारी भी प्रदान की। एसडीआरएफ उत्तराखंड पुलिस बल राष्ट्र में प्रथम बल बना, जिसने कोविड टेस्टिंग प्रशिक्षण प्राप्त कर टेस्टिंग आरंभ की।
PunjabKesari
क्या है स्कॉच अवार्ड
स्कॉच अवार्ड की शुरुआत वर्ष 2003 में की गई थी। यह पुरस्कार भारत को बेहतर राष्ट्र बनाने के लिए अतिरिक्त प्रयास करने वाले व्यक्तियों, परियोजनाओं तथा संस्थानों को प्रदान किया जाता है। यह किसी स्वतंत्र संगठन (SKOCH फाउंडेशन) द्वारा प्रदान किया जाने वाला देश का सर्वोच्च नागरिक सम्मान है। यह पुरस्कार स्वास्थ्य, पुलिस, गवरनेंस, वित्तीय, सामाजिक समावेशन इत्यादि विभिन्न क्षेत्रों में सर्वश्रेष्ठ प्रयासों के लिए प्रदान किया जाता है। एक्सपर्ट पैनल के पर्यवेक्षण में चयन प्रक्रिया विभिन्न 6 चरणों से 2 महीने की लंबी चयन प्रक्रिया से गुजरती है, इसलिए इसे गुणवत्ता एवम पारदर्शिता के मानक में यह प्रतिष्ठित पुरस्कार स्वर्णित खरा माना जाता है।

इस वर्ष पुलिस विभाग के द्वारा कोविड में किए गए उत्कृष्ट कार्यों को राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न चरणों मे अनेक प्रविष्टियां प्राप्त हुई, जिसमें पश्चिम मेदिनीपुर जिला पुलिस आंध्रप्रदेश पुलिस विभाग, केरल राज्य पुलिस, राजकोट राज्य पुलिस, तेलंगना राज्य पुलिस, गुंटूर रूरल जिला पुलिस कुरनूल जिला पुलिस,विजयनगर जिला पुलिस, कृष्णा जिला पुलिस, चितूर जिला पुलिस,क्राइम इन्वेस्टीगेशन डिपार्टमेंट, आंध्र प्रदेश,विजयवाड़ा सिटी पुलिस, राज्य आपदा प्रतिवादन बल उत्तराखंड पुलिस,मयूर भंज जिला पुलिस, तमिलनाडु राज्य पुलिस,मध्य प्रदेश पुलिस आदि विभिन्न राज्यों/जनपदों को फाइनल राउंड में स्थान मिला।
PunjabKesari
प्रतिष्ठित स्कॉच अवार्ड विभिन्न श्रेणियों में प्रदान किया जाता है, जिस क्रम में कोविड-19 महामारी के दौरान उत्कृष्ट रिस्पॉन्स के लिए आंध्रा प्रदेश के डीजीपी महोदय को प्रथम स्थान प्राप्त करने पर गोल्ड मेडल प्रदान किया गया, गवर्मेन्स में प्रमुख सचिव पीडब्ल्यूडी उत्तरप्रदेश नितिन रमेश गोकर्ण पुरस्कृत हुए जबकि कुपोषण से प्रभावी एवम सशक्त रूप से लड़ने के लिए वेस्ट बंगाल के शशि रंजन सहित अनेक अधिकारीयों ने स्कॉच पुरस्कार प्राप्त किए, "पुलिस रिस्पांस तो कोविड" श्रेणी में राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न राज्यों एवं जनपदों के पुलिस कार्यों के मूल्यांकन के पश्चात तृप्ति भट्ट सेनानायक एसडीआरएफ उत्तराखंड पुलिस को वैश्विक महामारी कोविड-19 के दौरान उत्कृष्ट कार्यों के लिए सिल्वर मेडल प्रदान किया गया। अन्य श्रेणियों में वेस्ट बंगाल, आंध्र प्रदेश, केरल व राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) की मिशन निदेशक सोनिका को कोविड संकट के दौरान उत्कृष्ट कार्यों के लिए प्रतिष्ठित स्कॉच अवॉर्ड के सिल्वर मेडल से सम्मानित कर सिल्वर श्रेणी में पुरस्कृत किया गया।

बीते 2 महीने से समस्त प्रतिभागियों द्वारा 6 से अधिक चरणों में एक्सपर्ट पैनल, पियर रिव्यु, ज्यूरी मार्किंग, प्रेजेंटेशन इत्यादि विभिन्न प्रकार से मूल्यांकन किया गया। सेमिनार के अंतिम चरण में विभिन्न श्रेणियों के सर्वोत्तम प्रतिभागियों को पुरस्कार का वितरण किया गया। पुरस्कारों की घोषणा देर शाम 28 अक्टूबर को हुई।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!