प्रेमचंद अग्रवाल ने राम मंदिर के शिलान्यास पर गंगा में किया दुग्ध अभिषेक

Edited By Nitika,Updated: 06 Aug, 2020 06:00 PM

premchand aggarwal did dudh anointing in ganga

उत्तराखंड के हरिद्वार में सप्त ऋषि आश्रम गंगा किनारे आयोजित संत समागम पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर के शिलान्यास का अवसर लंबे संघर्षों के बाद आया है।

 

हरिद्वारः उत्तराखंड के हरिद्वार में सप्त ऋषि आश्रम गंगा किनारे आयोजित संत समागम पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर के शिलान्यास का अवसर लंबे संघर्षों के बाद आया है। उन्होंने संत समाज के साथ इस अवसर पर गंगा में दुग्ध अभिषेक भी किया।
PunjabKesari
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि यह ऐतिहासिक घटना नव भारत के निर्माण में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि अयोध्या में भगवान रामचंद्र के मंदिर का शिलान्यास सुखद क्षण है और संपूर्ण भारतवर्ष के कारसेवकों ने मंदिर निर्माण का संकल्प लिया था, जो संकल्प आज पूरा हुआ है।

वहीं प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि राम मंदिर निर्माण के लिए पूरे देश के साथ-साथ उत्तराखंड के कोने-कोने से लोगों ने कार सेवा के रूप में प्रतिभाग कर इस आंदोलन को गति दी थी। परिणाम स्वरूप सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय के बाद आज इस ऐतिहासिक राम मंदिर का शिलान्यास हो रहा है।

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!