Edited By Anil Kapoor,Updated: 27 Apr, 2025 10:46 AM

Etawah News: उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां यूपी पुलिस के सिपाही ने अपनी पत्नी को शॉपिंग के बहाने मौत के मुंह में डालने की कोशिश की। यह घटना उस समय हुई जब सिपाही ने अपनी पत्नी को शहर में कपड़े खरीदने के लिए...
Etawah News: उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां यूपी पुलिस के सिपाही ने अपनी पत्नी को शॉपिंग के बहाने मौत के मुंह में डालने की कोशिश की। यह घटना उस समय हुई जब सिपाही ने अपनी पत्नी को शहर में कपड़े खरीदने के लिए बाइक से इटावा ले गया। लेकिन लौटते समय उसने एक खतरनाक हरकत की, जिससे पत्नी की जान मुश्किल से बची।
शादी के बाद शुरू हुआ अफेयर, पत्नी पर बढ़ा तनाव
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, अजीतमल इलाके के नगला भूज बल्लापुर निवासी सिपाही हरिओम यादव की शादी 2 साल पहले क्षमा यादव से हुई थी। हालांकि, शादी के बाद से ही पति का एक दूसरी महिला से प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिससे पत्नी क्षमा परेशान थी। इस तनावपूर्ण स्थिति के बीच 24 अप्रैल को सिपाही ने पत्नी को शॉपिंग कराने के बहाने बाइक से इटावा ले गया।
शॉपिंग के बहाने ले जाकर बाईपास पर रची जानलेवा साजिश
बताया जा रहा है कि कपड़े खरीदने के बाद, सिपाही ने पत्नी को ग्वालियर बाईपास पर ले जाकर बाइक को गलत दिशा में चला दिया। जब पत्नी ने उसे रोका, तो वह नहीं माना और अचानक एक ट्रक के सामने बाइक छोड़ कर कूद गया। इससे पत्नी सड़क पर गिर गई और ट्रक से टकराने से बाल-बाल बची। घायल पत्नी को देख सिपाही ने उसका गला घोंटने की कोशिश की, लेकिन पास से गुजर रहे राहगीरों के आ जाने पर वह भाग निकला।
सड़क पर गिरकर बची जान, गला घोंटने की भी कोशिश
पीड़िता ने रोते हुए पूरी घटना पुलिस को बताई और आरोप लगाया कि उसके पति ने उसे जान से मारने का प्रयास किया। राहगीरों की मदद से पीड़िता को परिवार के पास भेजा गया और अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों के अनुसार, पत्नी के शरीर पर गंभीर चोटें आई हैं और उपचार चल रहा है।
पुलिस में शिकायत, सिपाही समेत पूरे परिवार पर केस दर्ज
पीड़िता ने पुलिस से मांग की कि उसके पति को कड़ी सजा दिलाई जाए। इटावा पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सिपाही हरिओम यादव, उसकी मां, पिता, देवर और एक अन्य महिला के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और आरोपी सिपाही के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।