दरोगा की टोपी हवा में उछाल दी...ममता बनर्जी का पुतला छीना तो पुलिस पर टूट पड़े प्रदर्शनकारी

Edited By Imran,Updated: 21 Apr, 2025 12:37 PM

the protesters threw the inspector s cap in the air

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में रविवार को हिंदू संगठनों के द्वारा बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला फूंका जा रहा था। लेकिन पुलिस ने ऐसा करने से रोक दिया और पुतला छीन ली। इससे गुस्साए कार्यकर्ताओं की पुलिस से झड़प हो गई और हल्की हाथापाई की...

मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में रविवार को हिंदू संगठनों के द्वारा बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला फूंका जा रहा था। लेकिन पुलिस ने ऐसा करने से रोक दिया और पुतला छीन ली। इससे गुस्साए कार्यकर्ताओं की पुलिस से झड़प हो गई और हल्की हाथापाई की स्थिति भी बन गई।

इस घटना की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिस ने जैसे ही प्रदर्शन करने वालों से पुतला छीना, कुछ लोगों ने एक दरोगा की टोपी तक उछाल दी। इसके बाद गुस्साई भीड़ ने सड़क पर जाम लगा दिया, जिससे इलाके में अफरा-तफरी फैल गई और कुछ देर के लिए यातायात भी बाधित रहा।

 

महिलाएं दिखाने लगी चूड़ियां
इतना ही प्रदर्शन में शामिल महिलाओं ने भी जमकर नाराजगी दिखाई। उन्होंने पुलिस को चूड़ियां दिखाते हुए कहा कि अगर कानून व्यवस्था सही नहीं रख सकते, तो ये चूड़ियां पहन लो। सोशल मीडिया पर इस घटना के कई वीडियो वायरल हो चुके हैं। जिस पर तरह-तरह कमेंट किए जा रहे हैं।

पुलिस कर रही जांच
पुलिस प्रशासन अब इन वायरल वीडियो की जांच कर रहा है। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि मामले को गंभीरता से लिया गया है। इसके साथ ही दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही गई है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!