ईंधन के दामों में वृद्धि के खिलाफ हरीश रावत ने रस्सी से खींचा Auto Rickshaw

Edited By Nitika,Updated: 07 Mar, 2021 11:01 AM

harish rawat pulled auto rickshaw from the rope

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ईंधन और एलपीजी सिलेंडरों के दामों में वृद्धि के खिलाफ शनिवार को रस्सी से ऑटो रिक्शा खींचकर कांग्रेस भवन से गांधी पार्क ले गए।

 

 

देहरादूनः उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ईंधन और एलपीजी सिलेंडरों के दामों में वृद्धि के खिलाफ शनिवार को रस्सी से ऑटो रिक्शा खींचकर कांग्रेस भवन से गांधी पार्क ले गए।

कांग्रेस नेता के साथ बड़ी संख्या में उनके समर्थक ऑटो खींचते हुए गांधी पार्क तक गए। गांधी पार्क पहुंचकर रावत ने अपने कंधे पर एक सिलेंडर रखकर को लोगों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि पिछले 3 महीनों में एलपीजी सिलेंडरों के दाम 250 रुपए तक बढ़ गए जबकि पेट्रोल एवं डीजल के मूल्यों में अप्रत्याशित वृद्धि देखी गई।

केंद्र ने पिछले 6 वर्षों में अकेले पेट्रोल उत्पादों से 21 लाख करोड़ रुपए की कमाई की है। अर्थव्यवस्था की हालत खराब है। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से तबतक गांव-गांव जाकर लोगों के बीच यह मुद्दा उठाने को कहा जबतक डीजल, पेट्रोल और एलपीजी के दाम नीचे नहीं आ जाते।
 

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!