CM ने कांवड़ मेले पर कांवड़ियों का किया स्वागत, कहा- सुरक्षित और सफल हो उनकी यात्रा

Edited By Nitika,Updated: 17 Jul, 2019 06:45 PM

cm welcomes kanwad at kawad mela

सावन के महीने के आगमन के साथ ही बुधवार से एक पखवाडे़ तक चलने वाला कांवड़ मेला भी शुरू हो गया। इस दौरान शिवभक्त कांवड़िए हरिद्वार और आसपास के क्षेत्रों से पवित्र गंगा जल लेकर उसे अपने घर तथा गांवों के शिवालयों में अर्पित करेंगे। वहीं मुख्यमंत्री...

देहरादूनः सावन के महीने के आगमन के साथ ही बुधवार से एक पखवाडे़ तक चलने वाला कांवड़ मेला भी शुरू हो गया। इस दौरान शिवभक्त कांवड़िए हरिद्वार और आसपास के क्षेत्रों से पवित्र गंगा जल लेकर उसे अपने घर तथा गांवों के शिवालयों में अर्पित करेंगे। वहीं मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी कांवड़ियों का उत्तराखंड में स्वागत किया है।

सीएम ने अधिकारियों को दिए निर्देश 
जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री ने कांवड़ियों की सुरक्षित और सफल यात्रा की कामना की है। उन्होंने कहा कि कांवड़ियों के लिए पेयजल सहित सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई हैं। इसके साथ ही सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कांवड़ियों को अपनी यात्रा के दौरान किसी प्रकार की परेशानी नहीं आनी चाहिए। 

पुलिस महानिदेशक ने सुरक्षा के किए कड़े इंतजाम 
वहीं राज्य के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने बताया कि कांवड़ियों द्वारा प्रयुक्त किए जाने वाले मार्गों पर लगभग 10 हजार पुलिस और अर्धसैनिक बल तैनात किए गए हैं। इसके अतिरिक्त बम निरोधी और आतंकवादी निरोधी दस्ते की भी तैनाती की गई है। उन्होंने बताया कि मेला क्षेत्र में चयनित स्थानों पर कड़ी निगाह रखने के लिए सीसीटीवी तथा ड्रोन कैमरे भी लगाए गए हैं। कुमार ने बताया कि संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए मेले के दौरान संवेदनशील स्थानों पर सादे कपड़ों में भी पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। 

हरिद्वार को 12 सुपर जोन में किया विभाजित 
बता दें कि भीड़ को नियंत्रित करने के लिए हरिद्वार को 12 सुपर जोन, 31 जोन और 133 सेक्टरों में विभाजित किया गया है। अशोक कुमार ने बताया कि अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि कांवड़ियों को व्यवस्थाओं तथा मार्गों के बारे में जानकारी देने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म का भरपूर उपयोग किया जाए।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!