मुख्यमंत्री ने 17 कार्यकर्ताओं को सौंपा दायित्व, सभी को मिला राज्यमंत्री स्तर का दर्जा

Edited By Nitika,Updated: 28 Feb, 2021 02:49 PM

cm entrusted the responsibility to 17 workers

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने विभिन्न आयोगों, निगम, परिषद, समितियों में 17 कार्यकर्ताओं को अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सलाहकार का दायित्व सौंपा है। सभी दायित्वधारियों को राज्यमंत्री स्तर का दर्जा दिया गया है।

 

देहरादूनः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने विभिन्न आयोगों, निगम, परिषद, समितियों में 17 कार्यकर्ताओं को अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सलाहकार का दायित्व सौंपा है। सभी दायित्वधारियों को राज्यमंत्री स्तर का दर्जा दिया गया है।

जिन लोगों को दायित्वधारी बनाया गया है उनमें-
1- रामसूरत नौटियाल, चिन्यालीसौढ़-उपाध्यक्ष राज्य स्तर मत्स्य पालक विकास अभिकरण
2- कैलाश पंत, रानीखेत-अध्यक्ष-उत्तराखंड राज्य आपदा प्रबंधन सलाहकार समिति
3- प्रताप सिंह रावत, चकराता-उपाध्यक्ष-वन विकास निगम
4- कमल जिंदल, सितारगंज-उपाध्यक्ष-उत्तराखंड वन व पर्यावरण सलाहकार समिति
5- सिंह ठाकुर, रुड़की-उपाध्यक्ष-राज्य वन जीव सलाहकार बोर्ड
6- मोहन सिंह मेहरा, जागेश्वर-अध्यक्ष द्दराष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य सलाहकार एवं अनुश्रवण परिषद
7- डॉ. आशुतोष किमोठी, रुद्रप्रयाग-उपाध्यक्ष-जड़ी बूटी शोध व विकास संस्थान गोपेश्वर चमोली के अंतर्गत जड़ी बूटी सलाहकार
8- हरीश दफोटी-देवीपुरा मालधन चैड़ रामनगर-अध्यक्ष-हरीराम टम्टा परंपरागत शिल्प उन्नयन संस्थान
9- विमल कुमार हरिद्वार-सलाहकार-मा. मुख्यमंत्री लघु उद्योग
10- बेबी असवाल-पूर्व ब्लाक प्रमुख टिहरी-अध्यक्ष-राज्य महिला उद्यमिता परिषद
11- सुषमा रावत पौड़ी-अध्यक्ष-राज्य स्तरीय महिला सतकर्ता समिति
12- अरुण कुमार सूद डोईवाला-अध्यक्ष-राज्य स्तरीय खेल परिषद
13- मुकेश कुमार-महुआडाबरा जसपुर-अध्यक्ष- अनुसूचित जाति आयोग
14- पं.सुभाष जोशी देहरादून-अध्यक्ष-वरिष्ठ नागरिक कल्याण परिषद
15- दिनेश मेहरा, सल्ट अल्मोड़ा-उपाध्यक्ष-राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान सलाहकार समिति
16- अनिल गोयल-देहरादून-उपाध्यक्ष-उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण
17- राजेंद्र जुयाल, प्रतापनगर टिहरी-उपाध्यक्ष-उत्तराखंड कृषक मित्र परिषद बनाया गया है।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!