Uttarakhand Budget Session: अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हुआ विधानसभा सत्र

Edited By Ramanjot,Updated: 06 Mar, 2021 04:47 PM

budget session of the uttarakhand legislative assembly has been postponed

उत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र पूर्व घोषित समयावधि से पहले शनिवार को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गया। आज सुबह सदन की कार्यवाही से पूर्व कांग्रेस सदस्य विधानसभा भवन के बाहर हाथों में गंगाजली लेकर कुम्भ के निर्माण कार्यों में भ्रष्टाचार के आरोप लगाते...

भराड़ीसैंणः उत्तराखंड विधानसभा का बजट सत्र पूर्व घोषित समयावधि से पहले शनिवार को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो गया। आज सुबह सदन की कार्यवाही से पूर्व कांग्रेस सदस्य विधानसभा भवन के बाहर हाथों में गंगाजली लेकर कुम्भ के निर्माण कार्यों में भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए धरने पर बैठ गए।

कार्यवाही शुरू होने पर कांग्रेस विधायकों ने पीठ से कार्य स्थगन की मांग करते हुए नियम 310 के अंतर्गत, विभिन्न कार्यों में भ्रष्टाचार पर चर्चा का आह्वान किया। पीठ ने इसे अस्वीकार करते हुए बजट पर चर्चा शुरू कराई। मात्र 30 मिनट के भोजनावकाश के बाद ढाई बजे पुन: बजट पर चर्चा हुई। विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने अपराह्न लगभग सवा तीन बजे सत्र अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करने की घोषणा कर दी।

उल्लेखनीय है कि पूर्व में बजट सत्र एक से दस मार्च तक करने की कार्य मंत्रणा समिति ने घोषणा की थी। तीन मार्च को पुन: समिति ने शनिवार और रविवार को भी सदन की कार्यवाही संचालित करने का निश्चय किया, जबकि अकस्मात इस शनिवार को ही स्थगित कर दिया गया।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!