उत्तराखंड में आज से हवाई सेवा शुरू, जौलीग्रांट एयरपोर्ट से 5 घरेलू विमानों की हुई आवाजाही

Edited By Nitika,Updated: 25 May, 2020 05:59 PM

air service started in uttarakhand from today

लॉकडाउन के बीच एक राज्य से दूसरे राज्यों में जाने के लिए आज से हवाई विमानों की भी शुरुआत हो गई है। इसी क्रम में उत्तराखंड के जौलीग्रांट एयरपोर्ट से भी शाम तक केवल 5 घरेलू विमानों की आवाजाही हुई। वहीं 2 महीनों बाद घरेलू उड़ानों की आवाजाही शुरू होने...

 

ऋषिकेशः लॉकडाउन के बीच एक राज्य से दूसरे राज्यों में जाने के लिए आज से हवाई विमानों की भी शुरुआत हो गई है। इसी क्रम में उत्तराखंड के जौलीग्रांट एयरपोर्ट से भी शाम तक केवल 5 घरेलू विमानों की आवाजाही हुई। वहीं 2 महीनों बाद घरेलू उड़ानों की आवाजाही शुरू होने से यात्रियों ने राहत की सांस ली है।

जानकारी के अनुसार, दिल्ली से सोमवार सुबह 7 बजकर 30 मिनट पर पहली फ्लाइट पहुंची। पहली फ्लाइट में केवल 3 यात्री जौलीग्रांट पहुंचे जबकि 3 ही यात्रियों को लेकर यह फ्लाइट वापस दि्ल्ली लौटी। इसी तरह पंतनगर से जौलीग्रांट पहुंची फ्लाइट में भी मात्र 8 यात्री थे। वहीं मुंबई से सोमवार को जौलीग्रांट आने वाली फ्लाइट रद्द हो गई।

बता दें कि देहरादून प्रशासन ने जॉलीग्रांट एयरपोर्ट से आने वाले सभी लोगों को क्वारंटाइन करने के इंतजाम कर लिए हैं। हवाई जहाज से आने वाले सभी यात्रियों को 7 दिनों के लिए इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन किया जाएगा। इसके लिए प्रशासन ने लगभग 350 होटल के 6000 कमरों को चिन्हित किया है।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!