उत्तराखंड में गन्ना किसानों के बकाया भुगतान के लिए राज्य सरकार ने मंजूर किए 193 करोड़

Edited By Nitika,Updated: 11 Sep, 2020 04:49 PM

193 crores approved for payment of cane farmers dues

उत्तराखंड के गन्ना किसानों के बकाया भुगतान के लिए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने 193.24 करोड़ रुपए की धनराशि स्वीकृत की है।

 

देहरादूनः उत्तराखंड के गन्ना किसानों के बकाया भुगतान के लिए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने 193.24 करोड़ रुपए की धनराशि स्वीकृत की है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि चीनी मिलों द्वारा गन्ना किसानों के बकाए का भुगतान न किए जाने के कारण कृषकों ने इस संबंध में मुख्यमंत्री से अनुरोध किया था जिसके बाद यह धनराशि स्वीकृत की गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि गन्ना किसानों के व्यापक हित में स्वीकृत की जा रही रकम से उनके भुगतान की समस्या का समाधान हो जाएगा।

हालांकि, उन्होंने कहा कि राज्य की सहकारी एवं सार्वजनिक क्षेत्र की चीनी मिलों को गन्ना किसानों को समय पर भुगतान करने के लिए अपनी आर्थिक स्थिति सुदृढ करने पर ध्यान देना होगा ताकि भविष्य में उनके स्तर पर ही किसानों को गन्ना मूल्य का भुगतान हो सके। बता दें कि सीएम रावत ने कहा कि गन्ना उत्पादन से किसानों की आय बढ़ाने पर भी ध्यान दिया जाना चाहिए।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!