उत्तराखंड में 120 नए मरीजों में कोरोना की पुष्टि, 6 अन्य लोगों ने महामारी से तोड़ा दम

Edited By Nitika,Updated: 19 Jan, 2021 02:35 PM

120 new patients of corona found in uttarakhand

उत्तराखंड में सोमवार को 120 नए मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई जबकि 6 अन्य मरीजों ने महामारी से दम तोड़ दिया। इस बीच, राज्य में कोरोना के खिलाफ टीकाकरण अभियान में सोमवार को 34 जगहों पर 1961 लाभार्थियों को टीका लगाया गया।

 

देहरादूनः उत्तराखंड में सोमवार को 120 नए मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई जबकि 6 अन्य मरीजों ने महामारी से दम तोड़ दिया। इस बीच, राज्य में कोरोना के खिलाफ टीकाकरण अभियान में सोमवार को 34 जगहों पर 1961 लाभार्थियों को टीका लगाया गया। वहीं 16 जनवरी को शुरू हुए अभियान में अब तक 4237 लोगों को टीके की पहली खुराक दी जा चुकी है।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, 120 मरीजों के मिलने के साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढकर 94,923 हो गई है। ताजा मामलों में सर्वाधिक 38 नैनीताल जिले में सामने आए जबकि देहरादून में 36, हरिद्वार में 23, उधमसिंह नगर में 10, उत्तरकाशी और अल्मोड़ा में 4-4, चमोली में 3 और पिथौरागढ़ और रूद्रप्रयाग में 1-1 मरीज मिला। बागेश्वर, चंपावत, पौड़ी और टिहरी जिलों में सोमवार को कोई कोरोना मरीज नहीं मिला। सोमवार को राज्य में 6 और कोरोना मरीजों ने दम तोड़ दिया। महामारी से अब तक राज्य में 1617 मरीज जान गंवा चुके हैं।

वहीं राज्य में सोमवार को 330 और मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो गए। अब तक कुल 89,882 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं और उपचाराधीन मामलों की संख्या 2136 है। इसके अतिरिक्त कोरोना के 1288 मरीज राज्य से बाहर चले गए हैं।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!