Edited By Mamta Yadav,Updated: 23 Nov, 2024 01:50 AM
पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे हैं एक युवक ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है। जहां गुहार लगाने वाले युवक ने दबंगों पर अपनी फोटो एडिट कर सोशल मीडिया पर हथियार के साथ वायरल करने का आरोप लगाया है। साथी युवक ने आरोप लगाया कि थाना पुलिस ने बिना...
Meerut News, (आदिल रहमान): पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे हैं एक युवक ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है। जहां गुहार लगाने वाले युवक ने दबंगों पर अपनी फोटो एडिट कर सोशल मीडिया पर हथियार के साथ वायरल करने का आरोप लगाया है। साथी युवक ने आरोप लगाया कि थाना पुलिस ने बिना मामले की जांच करें उसके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कर लिया है। इस मामले के सामने आने के बाद पुलिस अधिकारियों ने युवक को मामले में जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।
दरअसल, मेरठ के किठौर थाना क्षेत्र के कायस्थ बडढा गांव के रहने वाले अब्दुल वाहिद नाम के छात्र ने एसएसपी ऑफिस पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है। युवक ने पुलिस अधिकारियों को प्रार्थना पत्र सौंपते हुए गुहार लगाई कि पास के ही कुछ रहने वाले दबंग किस्म के व्यक्तियों ने उसके फोटो को सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ एडिट कर वायरल कर दिया है जिसके बाद युवक की खासी बदनामी हुई है। साथ ही युवक ने आरोप लगाया कि थाना पुलिस ने बिना जांच किए उसके खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश थाना पुलिस के द्वारा की जा रही है।
बताया जा रहा है कि युवक ने उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती की परीक्षा के साथ-साथ और भी सरकारी नौकरियों को हासिल करने के लिए परीक्षाएं दी हैं लेकिन सोशल मीडिया पर उसके फोटो वायरल होने से उसकी छवि धूमल हो रही है। वहीं इस मामले के सामने आने के बाद हड़कंप मचा हुआ है जहां आला पुलिस अधिकारियों ने युवक को इस मामले में जांचकर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।