Edited By Pooja Gill,Updated: 07 Dec, 2024 12:56 PM
उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना सामने आई है। जिले के वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक शख्स ने ट्रेन के इंजन पर छलांग लगा दी। इंजन पर गिरते ही शख्स ओएचई लाइन (ओवरहेड लाइन) की चपेट में आ गया...
झांसी : उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना सामने आई है। जिले के वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक शख्स ने ट्रेन के इंजन पर छलांग लगा दी। इंजन पर गिरते ही शख्स ओएचई लाइन (ओवरहेड लाइन) की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही जिंदा जलकर मौत हो गई। घटना को देखकर लोग सदमे में हैं। मामले की जानकारी मिलते ही आनन-फानन में आरपीएफ और रेलवे पुलिस प्लेटफार्म पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
घटना का पूरा प्रकरण
शुक्रवार रात 10 बजकर 4 मिनट पर हजरत निजामुद्दीन से चलकर जैसे ही गोवा एक्सप्रेस (12780) झांसी रेलवे स्टेशन पर पहुंची, एक युवक अचानक इंजन के ऊपर कूद गया। इस दौरान वह ओएचई लाइन की चपेट में आने से उसकी जिंदा जलकर मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर आरपीएफ और रेलवे पुलिस प्लेटफार्म पर पहुंच गई। इसके बाद ओएचई लाइन बंद करके सीढ़ी की मदद से ट्रेन के इंजन के ऊपर चलकर युवक की आग को बमुश्किल बुझाया गया। फिर शव को नीचे उतारा गया। जिसके बाद पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
सुरक्षा व्यवस्था पर उठ रहे सवाल
मृतक युवक कौन है, कहां से आया है और ट्रेन के इंजन पर क्यों कूदा यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। बताया जा रहा है कि युवक ने प्लेटफार्म के टीनशेड पर चढ़कर इंजन पर छलांग लगाई थी। फिलहाल सुरक्षा व्यवस्था पर बड़े सवाल खड़े हो रहे हैं।
लगभग दो घंटे लेट हुई ट्रेन
बता दें कि घटना के चलते ट्रेन लगभग दो घंटे तक प्लेटफॉर्म पर ही खड़ी रही। रेलवे पुलिस ने शिनाख्त कराने का प्रयास करते हुए जब शव को मोर्चरी भेज दिया, उसके बाद 23 बजकर 49 मिनट पर ट्रेन को अपने गंतत्व के लिए रवाना किया गया।