Yogi Sarkar ने 12 निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेजों में प्रधानाचार्यों की नियुक्त की

Edited By Mamta Yadav,Updated: 22 Jan, 2023 02:05 AM

yogi sarkar appointed principals in 12 under construction medical colleges

Yogi Sarkar: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की स्वास्थ्य सेवाओं (health Services) को सुदृढ़ करने की दिशा में योगी आदित्यनाथ सरकार (Yogi Adityanath Sarkar) ने बड़ा फैसला लिया है।  दरअसल, सरकार ने शनिवार को प्रदेश में 12 निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेजों (Under...

लखनऊ, Yogi Sarkar: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की स्वास्थ्य सेवाओं (health Services) को सुदृढ़ करने की दिशा में योगी आदित्यनाथ सरकार (Yogi Adityanath Sarkar) ने बड़ा फैसला लिया है।दरअसल, सरकार ने शनिवार को प्रदेश में 12 निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेजों (Under Construction Medical College) में प्रधानाचार्यों (Principals) की नियुक्ति कर दी है। इन मेडिकल कॉलेजों का 2023-24 के अकादमिक सत्र से संचालन शुरू हो जाएगा। प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा आलोक कुमार ने ट्वीट कर यह जानकारी दी।

यह भी पढ़ें- UP: सुनारिया जेल से बागपत के बरनावा आश्रम पहुंचा राम रहीम, हनीप्रीत भी आई साथ

PunjabKesari
उन्होंने ट्वीट किया‘‘ 12 निर्माणाधीन मेडिकल कालेजों में प्रधानाचार्यों की नियुक्ति कर दी गई है। ये मेडिकल कॉलेज 2023-24 अकादमिक सत्र से संचालित कर दिए जाएंगे।''    

यह भी पढ़ें-  UP: किसान संदेश अभियान के लिए RLD ने की 7 मंडल प्रभारियों की नियुक्ति, किसानों की समस्यायों पर आवाज करेंगे बुलंद
 

PunjabKesari
CM योगी ने प्रत्येक जिले में एक मेडिकल कॉलेज बनाने का किया था ऐलान
जिन जिलों में प्रधानाचार्यों की नियुक्ति की गई है उनमें अमेठी, औरैया, कानपुर देहात, कुशीनगर, गोंडा, पीलीभीत, बुलंदशहर, बिजनौर, लखीमपुर खीरी, ललितपुर, सुल्तानपुर और सोनभद्र शामिल हैं। अभी इन जिलों में मेडिकल कॉलेज निर्माणाधीन हैं, जो इसी अकादमिक सत्र में संचालित हो जाएंगे। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने पहले कार्यकाल में प्रत्येक जिले में एक मेडिकल कॉलेज बनाने का ऐलान किया था, ताकि मरिजों को एक जिले से दूसरे जिले में भटकना न पड़े।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!