Edited By Moulshree Tripathi,Updated: 15 May, 2021 01:34 PM

कहते हैं कि मां-बाप को औलाद से बढ़कर और दूसरी कोई भी चीज प्रिय नहीं होती है। उस सुख के लिए वे किसी भी मुसीबत को हंसते-हंसते झेल जाते हैं। मगर इससे उलट
कन्नौजः कहते हैं कि मां-बाप को औलाद से बढ़कर और दूसरी कोई भी चीज प्रिय नहीं होती है। उस सुख के लिए वे किसी भी मुसीबत को हंसते-हंसते झेल जाते हैं। मगर इससे उलट मामला आया है उत्तर प्रदेश के कन्नौज से। जहां एक बेरहम दंपति ने कार खरीदने की चाहत में अपने तीन माह के लाडले को एक व्यापारी के हांथों महज डेढ़ लाख रुपए में बेच दिया और सेकेंड हेंड कार खरीद ली।
बता दें कि मामला कन्नौज के तिरवा कोतवाली के सतौर का है। जहां 3 माह के नवजात का सौदा किया गया जब बच्चे के नाना-नानी को इस बारे में पता चला तो उन्होंने इसका खुलासा किया और मामले में पुलिस थाने जाकर एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बच्चे के नाना-नानी ने शिकायत में कहा कि उसकी बेटी और दामाद को कार खरीदनी थी। इसके लिए उन्होंने अपने बच्चे का सौदा कर दिया।