Winter Weather Update: यूपी में शुरु होगा शीतलहर का सितम; बढ़ेगा ठंड का टॉर्चर, इस दिन होगी भारी बारिश...अलर्ट जारी

Edited By Pooja Gill,Updated: 22 Nov, 2025 09:08 AM

winter weather update cold wave to hit uttar pradesh

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में अब एक बार फिर से मौसम में बदलाव होने वाला है। पिछले कुछ दिनों में लोगों को ठंड से कुछ राहत मिली थी, लेकिन अब फिर ठंड बढ़ने वाली है...

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में अब एक बार फिर से मौसम में बदलाव होने वाला है। पिछले कुछ दिनों में लोगों को ठंड से कुछ राहत मिली थी, लेकिन अब फिर ठंड बढ़ने वाली है। अब प्रदेश में कड़ाके की ठंड की शुरुआत होने जा रही है। सुबह और शाम के समय घना कोहरा रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार, अगले एक सप्ताह में राज्य के तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आ सकती है। 

तापमान में आएगी गिरावट 
मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, अगले एक सप्ताह में राज्य के तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आ सकती है। जिसकी वजह से कड़ाके की ठंड पड़ेगी। हाल ही में तापमान में हुई बढ़ोतरी हवा की दिशा में हुए बदलाव के कारण थी लेकिन अब यह बदलाव थमने वाला है। हिमाचल से आने वाली ठंडी हवाएं प्रदेश में सर्दी को बढ़ाएगी। इन हवाओं के कारण अगले सात दिनों में तापमान में धीरे-धीरे 2-4°C की गिरावट दर्ज की जाएगी। 

सुबह शाम छाएगा घना कोहरा 
विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में सुबह और शाम के समय घना कोहरा छाया रहेगा। जिससे भोर के समय दृश्यता प्रभावित हो सकती है।हालांकि, राहत की बात यह है कि जैसे-जैसे दिन चढ़ेगा, यह कोहरा तेज़ी से छँट जाएगा और धूप निकल आएगी। विभाग ने लोगों से अपील की है कि सर्दी से बचने के लिए घर से बाहर निकलने के लिए गर्म कपड़े पहने। 

इस दिन होगी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, अगले तीन चार दिन बारिश होने की कोई संभावना नहीं है। लेकिन, इसके बाद 26 और 28 के बीच बारिश होने की संंभावना बन रही है। बारिश राज्य के कई जिलों में होगी। इससे कड़ाके की ठंड पड़ेगी।   
 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!