Edited By Mamta Yadav,Updated: 10 Jun, 2023 09:59 PM
बालासोर(Balasore) ट्रेन हादसे के बाद आशंका जताई जा रही थी हादसे में शामिल यशवंतपुर-हावड़ा एक्सप्रेस के कुछ डिब्बों में अब भी कुछ शव है। इस आशंका पर सफाई देते हुए एक रेलवे अधिकारी ने कहा कि वह सिर्फ सड़े हुए अंडे थे न कि कोई शव।
UP Desk: ओडिशा के बालासोर का बहानगा बाजार रेलवे स्टेशन जहां 2 जून को इस स्टेशन के नजदीक ही वो भीषण ट्रेन हादसा हुआ था, जिसमें 288 लोगों की मौत हो गई... इतने दिन बीत जाने के बाद भी अब तक बहानगा बाजार के लोगों के जहन से हादसे की तस्वीरें नहीं निकल पा रही हैं....
जिसके बाद बहानगा बाजार इलाके में रहने वाले लोग लगातार ये शिकायत कर रहे थे कि हादसे वाली जगह के पास अब भी कई शव हो सकते हैं... क्योंकि, वहां से गुजरते वक्त उन्हें एक अजीब सी महक आती है... शिकायत के बाद रेलवे अधिकारियों ने घटनास्थल का जायजा लिया... हालांकि, इस जांच में घटनास्थल पर कहीं कोई शव नहीं मिला... दक्षिण पूर्व रेलवे के सीपीआरओ आदित्य कुमार चौधरी ने कहा कि NDRF ने हादसे वाली जगह का 2 बार निरीक्षण करने के बाद साइट क्लीयरेंस दिया है… इसके बाद लोगों की शिकायत मिलने पर राज्य सरकार की टीम ने भी दोबारा घटनास्थल की तलाशी ली... चौधरी के मुताबिक घटनास्थल से महक अंडों के कारण आ रही थी...
उन्होंने बताया कि यशवंतपुर-हावड़ा एक्सप्रेस में लगभग 4 टन अंडे लोड किए गए थे... हादसे के बाद पूरे अंडे मौके पर टूट गए... दुर्घटना के इतने दिन बाद अंडे सड़ चुके हैं, जिसके कारण वहां दुर्गंध आ रही है.... उन्होंने कहा कि मौके से क्षतिग्रस्त अंडों को हटाने के लिए बालासोर नगर पालिका की मदद ली जा रही है....
बता दें कि 2 जून को बालासोर में तीन ट्रेनें आपस में टकरा गई थी... जिसके बाद 288 यात्रियों की मौत हो गई थी... और हजार से ज्यादा यात्री इसमें घायल हो गए थे... लेकिन 288 से शवों में से अभी भी कई शवों की पहचान नहीं हो पाई है... जो प्रशासन के सामने सबसे बड़ी चुनौती है....