जब पापा ने पूछा रिजल्ट का क्या हुआ? बेटा बोला अभी सर्वर डाउन है...थोड़ी देर बाद कमरे में लटकता मिला शव

Edited By Pooja Gill,Updated: 26 Apr, 2023 01:51 PM

when father asked what happened

उत्तर प्रदेश के झांसी जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां पर एक शहर कोतवाली क्षेत्र से एक 12वीं के स्टूडेंट ने फंदे से लटककर सुसाइड कर लिया है। दरअसल, मंगलवार को यूपी बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट आया था। जिसमें वह सफल नहीं हो...

झांसीः उत्तर प्रदेश के झांसी जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जहां पर एक शहर कोतवाली क्षेत्र से एक 12वीं के स्टूडेंट ने फंदे से लटककर सुसाइड कर लिया है। दरअसल, मंगलवार को यूपी बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट आया था। जिसमें वह सफल नहीं हो पाया। पिछली बार भी वह परीक्षा में फेल हो गया था। इस बार फिर से फेल होने की बात से वो सदमे में था। जिसके चलते उसने यह खौफनाक कदम उठा लिया। वहीं, बच्चे की मौत से परिजनों में मातम छाया है।

PunjabKesari

बता दें कि, जिले में शहर कोतवाली के क्षेत्र के शंकर के बगीचे समीर गौतम रहता था। वो कुलदीप सरस्वती विद्या मंदिर में 12वीं का स्टूडेंट था। मंगलवार को वो और उसके पिता जगजीवन गौतम घर पर थे और मां एक शादी समारोह में गई हुई थी। उसी दिन यूपी बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट आया। इंटर का रिजल्ट आने के बाद से ही समीर सदमे में था। जब पापा ने पूछा कि रिजल्ट देख लिया तो बोला कि सरवर नहीं आ रहे हैं। जबकि वो मोबाइल पर ही अपना रिजल्ट देख चुका था। वो परीक्षा में फेल हो चुका था। इस सदमे को वो सहन नहीं कर और उसने घर में फंदे से लटककर अपनी जान दे दी। शाम को समीर की बुआ ने फोन लगाकर समीर के रिजल्ट के बारे में पूछा। तब पिता कमरे में गए तो बेटा फंदे पर लटका हुआ देखा। इसके बाद वह चिल्लाते हुए बाहर आए। आसपास के लोग एकत्र हो गए और सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।

PunjabKesari

परिजनों में मचा कोहराम
जब परिजनों ने समीर को फंदे से लटका देखा तो चीख-पुकार मच गई। उसके पापा अचंभित हो गए और बाहर आकर मोहल्ले वालों को बुलाया। जिनकी मदद से समीर को नीचे उतार कर मेडिकल कॉलेज ले गए। जहां डॉक्टर ने समीर को मृत घोषित कर दिया। इस घटना से घर परिवार में कोहराम मचा हुआ है। सभी का रो रो कर बुरा हाल है।

PunjabKesari

मरने से पहले समीर ने पापा को पिलाई थी चाय
समीर के पिता इलेक्ट्रिशियन है। दोपहर में समीर ने उनको चाय बनाकर दी और फिर कमरे में चला गया। मां शादी समारोह में गई थी। मौत की सूचना पर मां घर पहुंच गई। इसके बाद घर में मातम छा गया। दो भाइयों में समीर छोटा था। उससे बड़ा आशू आईटीआई में पढ़ रहा है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!