जो अंग्रेंजो ने नहीं किया, वो भाजपा राज में हो रहा है- पेशाब कांड पर बोले सांसद अवधेश प्रसाद

Edited By Ramkesh,Updated: 25 Oct, 2025 10:24 AM

what the british didn t do is happening under bjp rule  mp awadhesh prasad

लखनऊ के काकोरी इलाके में बीते दिनों हुए पेशाब कांड मामले में सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है। शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के अयोध्या से सांसद अवधेश प्रसाद भी पीड़ति से मिलने पहुंचे। इसके पहले वो काकोरी स्थित शहीद स्मारक पर धरने पर भी बैठे थे।...

लखनऊ: लखनऊ के काकोरी इलाके में बीते दिनों हुए पेशाब कांड मामले में सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है। शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के अयोध्या से सांसद अवधेश प्रसाद भी पीड़ति से मिलने पहुंचे। इसके पहले वो काकोरी स्थित शहीद स्मारक पर धरने पर भी बैठे थे। उन्होंने कहा कि अंग्रेजों ने अपने शासन में लोगों को जेलों में बंद किया और कोड़े बरसाए, लेकिन यह न कहीं पढ़ा न सुना कि किसी को पेशाब पिलाई है। भाजपा राज में यही हो रहा है।

अग्रेजों के राज में जो नहीं हुआ वह योगी राज में हो रहा
अवधेश प्रसाद ने कहा कि जो अंग्रेजों के राज में जो नहीं हुआ वह योगी बाबा के राज में हो रहा है। एक 70 वर्षीय रामपाल रावत जो काकोरी के रहने वाले हैं। रामपाल के दर्द को मैने सुना। दिवाली वाले दिन इनकी तबियत खराब थी। उस दौरान उनको अचानक पेशाब हो गई। इसी गांव का एक शख्स आया और इनको भला बुरा कहा । जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया। जान से मारने की धमकी देते हुए पेशाब चटवाई। उन्होंने कहा जैसे हमें पता चला, वैसे ही यहां पहुंचा।

 योगी राज में पासी समुदाय के साथ अन्याय हो रहा है
उन्होंने कहा कि आज भाजपा के राज में पासी समुदाय के साथ अन्याय हो रहा है। जिनका वीरता से भरा इतिहास है। आज रामपाल के साथ अन्याय हो रहा है। उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में भाजपा के राज में दलितों का अपमान हो रहा है। इस बारे में सपा मुखिया अखिलेश यादव से बातचीत करके अब पूरे प्रदेश अन्याय के खिलाफ आवाज उठाएंगे। न्याय की लड़ाई लड़ेंगे।

गौरतलब है कि इस मामले में बसपा मुखिया मायावती और सपा प्रमुख अखिलेश यादव सवाल उठा चुके हैं। इसके अलावा सत्ता पक्ष के कौशल किशोर भी पीड़ति परिवार से मिलने पहुंचे थे उन्होंने सख्त कार्यवाही की मांग उठाई है। उधर पीड़ति दलित बुजुर्ग रामपाल की शिकायत पर लखनऊ पुलिस ने कारर्वाई करते हुए आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। 
 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!