Edited By Pooja Gill,Updated: 04 Oct, 2025 05:08 PM

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में अभी मानसून की विदाई का समय है। इसके चलते भारी बारिश हो रही है। कई जिलों में जमकर बादल बरस रहे है। जिसकी वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है...
UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में अभी मानसून की विदाई का समय है। इसके चलते भारी बारिश हो रही है। कई जिलों में जमकर बादल बरस रहे है। जिसकी वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। वाराणसी में पिछले दो दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। शनिवार को भी शहर के कई इलाकों में जलजमाव की स्थिति बनी हुई है। इससे काशी पहुंचे श्रद्धालुओं और पर्यटकों को सबसे अधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। गोदौलिया, लक्सा, मैदागिन, कबीर चौरा, महमूरगंज, बीएचयू, गिरजाघर, चौकाघाट, ट्रॉमा सेंटर, बेनियाबाग, अंधरापुल समेत कई क्षेत्रों में जलजमाव के कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
बारिश के साथ चल रही तेज हवाएं
मौसम आंचलिक केंद्र के अनुसार, जिले में 140.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है, साथ ही 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही हवाओं ने मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल दिया है। बारिश के कारण वाराणसी में कक्षा एक से आठ तक के सभी स्कूलों को शनिवार को बंद रखने का आदेश जारी किया गया है। बीएचयू परिसर में भी कई स्थानों पर बरसात का पानी घुस गया है। गोदौलिया के दुकानदार मुन्नू शर्मा ने बताया कि कई दशकों बाद काशी में ऐसी मूसलाधार बारिश देखने को मिली है। दर्जनों दुकानों में बरसात का पानी घुस गया, जिससे व्यापारियों को भारी नुकसान हुआ है।
प्रयागराज में कच्चा मकान ढहने से महिला की मौत
प्रयागराज जिले के कोराव थाना क्षेत्र में रिमझिम बारिश के बीच आज सुबह दर्शनी गांव में एक कच्चा मकान ढहने से एक महिला की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि मृतक महिला की पहचान दर्शनी गांव निवासी देवकली (47) पत्नी राजेंद्र वर्मा के रूप में हुई। शनिवार सुबह करीब चार बजे वह अपने कच्चे मकान के पास साफ सफाई कर रही थीं कि मकान अचानक भरभरा कर उन पर गिर गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। उन्हें तत्काल कोरांव के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
देवरिया पिछले 24 घटों से रूक-रूक कर हो रही बारिश
देवरिया पिछले 24 घटों से रूक-रूक कर हो रही बारिश से जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। कई जगहों पर पेड़ गिरने से आवागमन भी प्रभावित हुए है तथा इस दौरान कई जगहों पर बिजली के पोल भी गिरे हैं। यहां भारी बरसात से शहर के कई हिस्सों में जल जमाव की स्थित बन गई है। बिजली गिरने से सलेमपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम भरौली निवासी पीयूष शर्मा (20) की मौत हो गई है। भारी वर्षा के कारण धान की फसलों को नुकसान होने की आशंका है। भारी बारिश के कारण कई घरों में इलेक्ट्रानिक उपकरण जल गए है। बारिश के वजह से विद्यालय आज बंद कर दिये गये हैं। मौसम विभाग के अनुसार, दिन और रात में भी भारी बारिश की संभावना बनी हुई है।
यूपी में अभी इतने दिन होगी बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक, 5 और 6 अक्टूबर को यूपी के अलग-अलग इलाकों में को भारी हो सकती है। खासतौर पर 7 अक्टूकर को तूफानी बारिश की संभावना है। इसको लेकर अलर्ट जारी किया गया है। लखनऊ, बहराइच, शाहजहांपुर, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, हाथरस, कासगंज, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, पीलीभीत, अलीगढ़, बंदायू, बुलंदशहर, संभल, हापुड़, अमरोहा, मेरठ, बिजनौर आदि जिलों में 5 से 7 अक्टूबर के बीच भारी बारिश हो सकती है।