Video: क्या पीएम पद के उम्मीदवार होंगे अखिलेश यादव? मायावती से आखिरी बार बात पर बड़ा खुलासा

Edited By Ramkesh,Updated: 20 Aug, 2023 07:33 PM

#Akhilesh #Amethi #RahulGandhi समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव क्या प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार या दावेदार है?...  ये सवाल यूपी की राजनीति में तो लगातार उठता रहा है... पीएम पद की दावेदारी के मसले पर अखिलेश यादव से सवाल किया गया तो उन्होंने...

लखनऊ: समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव क्या प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार या दावेदार है?...  ये सवाल यूपी की राजनीति में तो लगातार उठता रहा है... पीएम पद की दावेदारी के मसले पर अखिलेश यादव से सवाल किया गया तो उन्होंने बड़ी बात कही है... अखिलेश ने कहा कि हम तो एक राज्य स्तर पर अपनी पार्टी का संचालन कर रहे हैं... हमारा दायरा राज्य में सीमित है... इस जवाब के जरिए उन्होंने पीएम पद की दावेदारी पर एक प्रकार से अपनी स्थिति साफ कर दी है... वे खुद को पीएम पद की रेस से अलग करके देख रहे हैं... हालांकि, लोकसभा चुनाव 2024 में उतरने पर उन्होंने बड़ा खुलासा किया... उन्होंने साफ किया कि चुनाव लड़ने के लिए होते हैं... ऐसे में पार्टी तय करेगी कि उन्हें कहां से चुनावी मैदान में उतरना है... दरअसल, अखिलेश यादव के कन्नौज लोकसभा सीट से उम्मीदवारी की लगातार चर्चा चल रही है... अखिलेश ने मायावती से आखिरी बार बातचीत के मसले पर भी बड़ा खुलासा किया है... दरअसल, अखिलेश और मायावती लोकसभा चुनाव 2019 में साथ आए थे...

बता दें कि लोकसभा चुनाव और उम्मीदवारी पर अखिलेश यादव ने कहा कि जब चुनाव की तारीख आएंगे, तब फैसले लिए जाएंगे... पार्टी तय करेगी कि मुझे कहां से चुनाव लड़ना है?...  हालांकि, उन्होंने चुनाव लड़ने की संभावनाओं को खारिज नहीं किया... उन्होंने कहा कि चुनाव लड़ने के लिए ही होते हैं... अखिलेश यादव ने कहा कि हम खुद को उत्तर प्रदेश तक सीमित रखे हुए हैं... हमारी कोई बड़ी राजनीतिक महत्वाकांक्षा नहीं है... इसके जरिए उन्होंने प्रधानमंत्री पद को लेकर दावेदारी से खुद को अलग करने का संकेत दे दिया है... विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. के तमाम घटकों पर प्रधानमंत्री उम्मीदवारों की भरमार होने का आरोप लगता रहा है... इस गठबंधन की मुख्य घटक कांग्रेस पार्टी राहुल गांधी के नेतृत्व में चुनावी मैदान में उतरने की बात कर रही है... वहीं, आप संयोजक अरविंद केजरीवाल, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, एनसीपी प्रमुख शरद पवार और बिहार के सीएम नीतीश कुमार के भी पीएम पद की रेस में शामिल होने की चर्चा चलती रहती है...

अखिलेश यादव ने मायावती के साथ आखिरी बार बातचीत के मसले पर भी बड़ा खुलासा किया... अखिलेश ने कहा कि हमारी बातचीत गठबंधन के टूटने के समय में आखिरी बार हुई थी... दरअसल, लोकसभा चुनाव 2019 के परिणाम के बाद अखिलेश यादव और मायावती के बीच हुआ चुनावी गठबंधन टूट गया था... अखिलेश ने खुलासा किया कि मैं आजमगढ़ में अपने मतदाताओं और बहुजन समाज पार्टी के जीते उम्मीदवारों के पक्ष में वोटरों को धन्यवाद देने गया था... कार्यक्रम के मंच पर मुझे जानकारी मिली कि हमारा बसपा के साथ गठबंधन टूट गया है... उन्होंने बसपा नेताओं का धन्यवाद देते हुए कहा कि उस समय हमारे मंच पर बहुजन समाज पार्टी के जो भी नेता मौजूद थे, वे मंच छोड़ कर नहीं गए थे... उन्होंने कहा कि मैं ये स्वीकार नहीं कर सकता, सपा वोटरों ने बसपा उम्मीदवारों को वोट नहीं दिया...

अखिलेश यादव ने मायावती के NDA या I.N.D.I.A. का पार्ट नहीं होने संबंधी बयान पर कहा कि इस संबंध में मैं कुछ नहीं कहना चाहता हूं... हमारी लड़ाई बड़ी है... हम इस बड़ी लड़ाई में कोई कंफ्यूजन नहीं होने देना चाहते हैं... मायावती का साथ लेने या गठबंधन पर उन्होंने साफ किया कि हम कोई कंफ्यूजन नहीं चाहते हैं... बुआ-भतीजे के बीच की दूरी के सवाल पर अखिलेश ने कहा कि हमारी राजनीति के रास्ते अलग-अलग हैं... हमारी रणनीति भाजपा से मुकाबले की है... मायावती के संबंध में उन्होंने कहा कि हमें लगता है कि उनकी रणनीति बीजेपी से मिलती जुलती है.... मायावती पर गंभीर आरोप लगाए जाने के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि मैं आरोप नहीं लगा रहा... मैं जमीन पर जो काम देखता हूं... अब देखना होगा कि अखिलेश यादव लोकसभा चुनाव में क्या रणनीति बनाते हैं...

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!