Edited By Mamta Yadav,Updated: 31 May, 2023 01:18 AM
आग लगने के बाद अफरा तफरी की ये तस्वीर गाजीपुर के गहमर थाना क्षेत्र की है...जहां बसुका गांव में अचानक संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगने से आधा दर्जन झोपड़ियां जलकर राख हो गई...
Ghazipur News: आग लगने के बाद अफरा तफरी की ये तस्वीर गाजीपुर के गहमर थाना क्षेत्र की है...जहां बसुका गांव में अचानक संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगने से आधा दर्जन झोपड़ियां जलकर राख हो गई...
जानकारी के मुताबिक ये हादसा उस वक्त हुआ जब बसुका गांव निवासी मुन्ना राम के परिवार की औरतें घर में खाना बना रही थ...इसी दौरान अचानक संदिग्ध परिस्थितियों में मड़ई में आग लग गई...जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया और आसपास की झोपड़ियों को भी अपनी आगेश में ले लिया..लोगों का शोर शराबा सुनकर वहां ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई...मगर, जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक झोपड़ी में रखा गृहस्ती का सारा सामान जलकर खाक हो गया...वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही राजस्व कर्मियों के साथ नायब तहसीलदार भी मौके पर पहुंचे...और पीड़ितों के जले हुए सामानों का जायजा लिया और नुकसान का आकलन करते हुए प्रशासन को रिपोर्ट भेजने की बात कही...
आग की इस घटना में कई परिवारों का आशियाना जलकर खाक हो गया...जिन गरीब परिवारों का मकान जला है...उनमें से एक परिवार शादी की तैयारियां कर रहा था...पीड़ित परिवारों को अब प्रशासन से मदद की उम्मीद है...वहीं, नायब तहसीलदार ने मौके पर जाकर नुकसान का जायजा ले लिया है...और परिवार को हर संभव प्रशासनिक मदद का आश्वासन दिया है...