VIDEO: 72 घंटे की हड़ताल पर गए बिजली कर्मचारी, मांगों के पूरा होने तक जारी रहेगा आंदोलन !

Edited By Mamta Yadav,Updated: 18 Mar, 2023 10:44 PM

संविदा कर्मियों की हड़ताल के बाद यूपी में बिजली आपूर्ति की व्यवस्था चरमरा गई है..ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा से लेकर विभाग के अधिकारी चाहे जो दावे करें, लेकिन कई जगहों पर घंटों से बिजली गायब है...जी हां हम बात कर रहे है यूपी के जनपद मुजफ्फरनगर...

रायबरेली: संविदा कर्मियों की हड़ताल के बाद यूपी में बिजली आपूर्ति की व्यवस्था चरमरा गई है..ऊर्जा मंत्री अरविंद कुमार शर्मा से लेकर विभाग के अधिकारी चाहे जो दावे करें, लेकिन कई जगहों पर घंटों से बिजली गायब है...जी हां हम बात कर रहे है यूपी के जनपद मुजफ्फरनगर की जहां, बीते 24 घंटे बीत जाने के बाद भी लाइट ना आने पर क्षेत्रीय लोगों की भीड़ बिजली घर पहुंच गई...लेकिन वहां के बिजली घर पर कोई भी कर्मचारी मौके पर मौजूद नहीं मिला...जिसके बाद लोगों ने बिजली की मांग को लेकर हंगामा करना शुरू कर दिया...

घरों से निकलकर सड़क पर हंगामा कर रहे स्थानीय लोगों को प्रशासन ने समझाने की कोशिश की और आश्वासन दिया की जल्द समस्या का निवारण किया जाएगा...जानकारी देते हुए एसडीएम सदर परमानंद झा ने बताया कि रात में सूचना मिली थी की समस्या है और कल रात 12 बजे से ही शटडाउन है...वहीं उन्होंने कहा कि हम पूरी कोशिश कर रहे हैं कि विद्युत आपूर्ति व्यवस्था सुचारू रूप से व्यवस्थित हो जाये…

वहीं दूसरी ओर हम बात करे जनपद रायबरेली की तो, यहां एक दिन पहले विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले सभी विद्युत कर्मचारियों ने निजीकरण के विरोध में मुख्यालय से लेकर शहीद चौक तक पैदल मार्च करते हुए जुलूस निकाला...वहीं कर्मचारियों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाते हुए जनपद के पावर हाउस में ताला लगा कर कार्य का बहिष्कार कर दिया...जिसके बाद जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली के लिए हाहाकार मच गई...

इस पूरी घटना का कवरेज करने के लिए जब पंजाब केसरी की टीम खीरों उपकेंद्र पर पहुंची तो वहां पर कानूनगो लेखपाल सहित दो होमगार्ड की तैनाती देखी गई, तैनात कर्मचारियों की माने तो बिजली व्यवस्था कब ठीक होगी उन्हें पता नहीं है… रात भर जनता बिजली का इंतजार करती रही और अभी तक बिजली न पहुंचने से पानी व अन्य जरूरत की दिक्कतों से जनता परेशान है अब जनता को बिजली कब मिलती है कब विद्युत कर्मचारियों की हड़ताल समाप्त होती है यह तो समय ही तय करेगा...

Related Story

Trending Topics

India

248/10

49.1

Australia

269/10

49.0

Australia win by 21 runs

RR 5.05
img title img title

Everyday news at your fingertips

Try the premium service

Subscribe Now!