Varanasi News: क्या ज्ञानवापी परिसर में वजूखाने का होगा ASI सर्वे? आज इलाहाबाद हाई कोर्ट में होगी अहम सुनवाई

Edited By Anil Kapoor,Updated: 10 Dec, 2024 07:22 AM

varanasi news gyanvapi case will be heard in allahabad high court today

Varanasi News: वाराणसी के ज्ञानवापी परिसर में स्थित वजूखाना के मामले की आज (10 दिसंबर) इलाहाबाद हाई कोर्ट में सुनवाई होगी। यह सुनवाई जस्टिस रोहित रंजन अग्रवाल की सिंगल बेंच द्वारा दोपहर 2 बजे की जाएगी। हिंदू पक्ष की ओर से वजूखाने के संरक्षित क्षेत्र...

Varanasi News: वाराणसी के ज्ञानवापी परिसर में स्थित वजूखाना के मामले की आज (10 दिसंबर) इलाहाबाद हाई कोर्ट में सुनवाई होगी। यह सुनवाई जस्टिस रोहित रंजन अग्रवाल की सिंगल बेंच द्वारा दोपहर 2 बजे की जाएगी। हिंदू पक्ष की ओर से वजूखाने के संरक्षित क्षेत्र का भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) से सर्वे कराने की मांग करते हुए याचिका दायर की गई है। याचिकाकर्ता राखी सिंह हैं, जो इस मामले में वादी हैं।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, हिंदू पक्ष का दावा है कि वजूखाना क्षेत्र में शिवलिंग है, जबकि मुस्लिम पक्ष इसे एक फव्वारा मानता है। इस मामले में पहले वाराणसी जिला जज ने एएसआई को वजूखाने का सर्वे करने का निर्देश देने से मना कर दिया था। इसके बाद हिंदू पक्ष ने हाई कोर्ट में अपील की है।

इलाहाबाद हाई कोर्ट का आदेश और वाराणसी जिला जज का फैसला
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने 2 दिसंबर को वाराणसी जिला जज के आदेश को चुनौती देने वाली याचिका पर 10 दिसंबर तक के लिए सुनवाई स्थगित कर दी थी। जिला जज ने 21 अक्टूबर 2023 को यह आदेश दिया था कि वजूखाना क्षेत्र का सर्वे नहीं किया जाएगा। हिंदू पक्ष की याचिका में कहा गया था कि वजूखाना क्षेत्र का सर्वे जरूरी है ताकि यह स्पष्ट किया जा सके कि वहां धार्मिक स्थल का स्वरूप क्या है। याचिकाकर्ता का कहना था कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के तहत गैर-आक्रामक तरीकों से वजूखाने का सर्वे किया जा सकता है। लेकिन, जिला जज ने इस याचिका को खारिज करते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने 17 मई 2022 को आदेश दिया था कि उस क्षेत्र को संरक्षित किया जाए, जहां 'शिवलिंग' होने का दावा किया गया है। इसलिए, एएसआई को उस क्षेत्र का सर्वे करने का आदेश देना सही नहीं होगा क्योंकि यह सुप्रीम कोर्ट के आदेश का उल्लंघन होगा।

वाराणसी जिला कोर्ट के आदेशों का इतिहास
पिछले साल, जुलाई 2023 में वाराणसी जिला कोर्ट ने एएसआई को आदेश दिया था कि वह काशी विश्वनाथ मंदिर के पास स्थित मस्जिद के क्षेत्र का वैज्ञानिक सर्वे करे। इस सर्वे में खुदाई भी शामिल हो सकती है ताकि यह पता चल सके कि मस्जिद किसी प्राचीन मंदिर के ऊपर बनी है या नहीं। हालांकि, वजूखाना का सर्वे सुप्रीम कोर्ट के आदेश के तहत नहीं किया जा सकता क्योंकि इसे संरक्षित क्षेत्र के रूप में घोषित किया गया है। इस मामले में अब इलाहाबाद हाई कोर्ट में सुनवाई जारी है और इसके बाद इस मुद्दे पर आगे का निर्णय लिया जाएगा।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!