सत्ता के रसूख में सपा नेताओं ने कानून को तोड़ा मरोड़ा... अत्याचार अन्याय किए, अब न्याय हो रहा है: राकेश त्रिपाठी

Edited By Ramkesh,Updated: 17 Nov, 2025 05:09 PM

using their power sp leaders twisted the law  committed atrocities and injust

पैन कार्ड मामले में सपा नेता आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम खान को रामपुर की विशेष अदालत ने दोषी करार दिया है। इसे लेकर उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी (Rakesh Tripathi) ने समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोला है।...

लखनऊ: पैन कार्ड मामले में सपा नेता आजम खान और उनके बेटे अब्दुल्ला आजम खान को रामपुर की विशेष अदालत ने दोषी करार दिया है। इसे लेकर उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी (Rakesh Tripathi) ने समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि जब बोया पेड़ बबूल का तो आम कहां से होय, जैसी करनी वैसी भरनी सत्ता के रसूख में सपा नेताओं ने कानून को तोड़ा मरोड़ा था अत्याचार अन्याय किए थे,अब पाई पाई का हिसाब हो रहा है न्याय हो रहा है सपा को अगर इस से दर्द हो रहा है तो वह दर्द निवारक दवाओं का इंतजाम करे।  

आप को बता दें कि रामपुर की अदालत ने सपा नेता आजम खां और उनके बेटे पूर्व विधायक अब्दुल्ला आजम को दो पैन कार्ड मामले में दोषी पाया। इस मामले में कोर्ट ने सात साल की कैद की सजा सुनाई है। इसके अलावा दोनों पर 50-50 हजार का जुर्माना भी लगाया गया है। फैसले के बाद दोनों को अदालत ने तुरंत कस्टडी में ले लिया।

गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने 6 दिसंबर को अब्दुल्ला आजम को फर्जी दस्तावेजों के इस्तेमाल और दो पैन कार्ड रखने के आरोप में दर्ज एफआईआर रद्द करने की उनकी याचिका खारिज कर दी थी। कोर्ट ने एफआईआर रद्द करने के लिए कोई ठोस कानूनी आधार नहीं माना और न ही कानूनी प्रक्रिया में दखल दी। उसके बाद से मामला रामपुर की अदालत में चल रहा था जिस पर कोर्ट आजम खान और अब्दुल्ला आजम खान- को इस मामले में दोषी ठहराया और सात- सात साल की सजा सुनाई है। 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!