UP: श्रमिक स्पेशल ट्रेन 1,500 श्रमिकों को लेकर बिहार रवाना

Edited By Umakant yadav,Updated: 19 May, 2020 03:24 PM

up shramik special train leaves for bihar with 1 500 workers

प्रवासी मजदूरों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए मंगलवार दोपहर 12 बजे 1,500 श्रमिकों को लेकर श्रमिक विशेष ट्रेन दनकौर रेलवे स्टेशन से बिहार ...

नोएडा: प्रवासी मजदूरों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए मंगलवार दोपहर 12 बजे 1,500 श्रमिकों को लेकर श्रमिक विशेष ट्रेन दनकौर रेलवे स्टेशन से बिहार के सहरसा जिले के लिए रवाना हुई।

जेवर के तहसीलदार दुर्गेश सिंह ने बताया कि आज 10 श्रमिक विशेष ट्रेनों से पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों को उनके गृह जिलों में भेजा जा रहा है। उन्होंने बताया कि दनकौर रेलवे स्टेशन से 12 बजे श्रमिक विशेष ट्रेन बिहार के सहरसा के लिए रवाना हुई। वहीं दादरी रेलवे स्टेशन से दोपहर एक बजे मोतिहारी के लिए श्रमिक विशेष ट्रेन प्रवासी मजदूरों को लेकर रवाना हुई है।

सिंह ने बताया कि दादरी और दनकौर रेलवे स्टेशन से रात 10 बजे तक 10 श्रमिक विशेष ट्रेनें चलाई जानी हैं जो बिहार के विभिन्न जिलों तथा उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद, फतेहपुर, मिर्जापुर, वाराणसी, रायबरेली, प्रतापगढ़, भदोही, आजमगढ़, जौनपुर होते हुए श्रमिकों को उनके गंतव्य तक पहुंच आएंगी। उन्होंने बताया कि ट्रेनों व बसों में जाने वाले प्रवासी मजदूरों के खाने-पीने का पूरा इंतजाम किया जा रहा है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!