स्वामी प्रसाद मौर्य का बागेश्वर बाबा पर तीखा हमला: कहा- 'हिंदू राष्ट्र यात्रा देशद्रोही साजिश, संविधान द्रोही को जेल भेजो!'

Edited By Anil Kapoor,Updated: 12 Nov, 2025 07:30 AM

up politics swami prasad maurya s scathing attack on bageshwar baba

Lucknow News: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री उर्फ बागेश्वर बाबा पर तीखा हमला बोला है। मौर्य ने कहा कि हिंदू राष्ट्र यात्रा निकालना देश के खिलाफ साजिश है और इस तरह के लोग देशद्रोही और संविधान...

Lucknow News: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री उर्फ बागेश्वर बाबा पर तीखा हमला बोला है। मौर्य ने कहा कि हिंदू राष्ट्र यात्रा निकालना देश के खिलाफ साजिश है और इस तरह के लोग देशद्रोही और संविधान द्रोही हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि ऐसे लोगों को जेल में होना चाहिए, लेकिन भाजपा उन पर मेहरबान है।

धर्म के नाम पर समाज को बांटने की कोशिश
मौर्य ने आरोप लगाया कि धर्म के नाम पर समाज को बांटने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि संविधान की अवहेलना करते हुए हिंदू राष्ट्र की बात करना देशहित में नहीं है। मौर्य ने बागेश्वर बाबा को ढोंगी बताते हुए कहा कि वह सिर्फ धार्मिक प्रचारक नहीं बल्कि राजनीतिक साजिश के साथ देशद्रोही भी हैं।

भाजपा पर भी साधा निशाना
स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि भाजपा बागेश्वर बाबा का महिमामंडन कर रही है और उन्हें पूरे देश में यात्रा करवा रही है। उन्होंने कहा कि हिंदू राष्ट्र की मांग करना समाज को बांटने की साजिश है और यह देश के लिए खतरा है। मौर्य ने इस यात्रा की कड़ी निंदा की और इसे रोकने की मांग की।

प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल
मौर्य ने उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में हर जगह अव्यवस्था है, जहां छात्र आत्महत्या कर रहे हैं और छात्राएं सरकार की नीतियों से परेशान हैं। मौर्य ने कहा कि भाजपा सरकार जंगलराज और अराजकता का पर्याय बन चुकी है और जनता खुद को असुरक्षित महसूस कर रही है।

राजनीतिक हलचल
स्वामी प्रसाद मौर्य के इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई। भाजपा नेताओं ने मौर्य के बयानों की कड़ी निंदा की है और इसे राजनीतिक हित के लिए बयानबाजी बताया।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!