Edited By Anil Kapoor,Updated: 04 Nov, 2024 07:43 AM
UP Politics News: उत्तर प्रदेश में 9 विधानसभा क्षेत्रों में 13 नवंबर होने वाले उपचुनाव के बीच उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी (सपा) पर मुस्लिम तुष्टिकरण का आरोप लगाते हुए दावा किया कि विपक्षी दल का असली एजेंडा: मुस्लिम तुष्टिकरण...
UP Politics News: उत्तर प्रदेश में 9 विधानसभा क्षेत्रों में 13 नवंबर होने वाले उपचुनाव के बीच उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी (सपा) पर मुस्लिम तुष्टिकरण का आरोप लगाते हुए दावा किया कि विपक्षी दल का असली एजेंडा: मुस्लिम तुष्टिकरण और वोटबैंक के लिए ‘जिहादियों' को खुला समर्थन देना है।
मिली जानकारी के मुताबिक, मौर्य ने अपने आधिकारिक 'एक्स' खाते पर एक पोस्ट में आरोप लगाया कि सपा का असली एजेंडा: मुस्लिम तुष्टिकरण और वोटबैंक के लिए जिहादियों को खुला समर्थन देना है। मौर्य ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव को घेरते हुए इसी पोस्ट में सवाल उठाया कि लव जेहाद, लैंड जेहाद, वोट जेहाद-हर मोर्चे पर समाज को बांटने की राजनीति, क्या यही अखिलेश यादव के समरसता का दावा है?'' उप मुख्यमंत्री ने पूछा कि क्या यही पीडीए (पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक) है ? सपा का चरित्र और चेहरा दोनों बेनकाब हो चुका है।
बीते शनिवार को भी मौर्य ने अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए कहा था कि अखिलेश यादव का पीडीए असल में परिवार डेवलपमेंट एजेंसी है।'' प्रदेश में कटेहरी (आंबेडकरनगर), करहल (मैनपुरी), मीरापुर (मुजफ्फरनगर), गाजियाबाद, मझवां (मिर्ज़ापुर), सीसामऊ (कानपुर शहर), खैर (अलीगढ़), फूलपुर (प्रयागराज) और कुंदरकी (मुरादाबाद) विधानसभा क्षेत्रों में उप चुनाव के लिए 13 नवंबर को मतदान होगा और मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी।