PET परीक्षा में ब्लूटूथ डिवाइस का कर रहे थे इस्तेमाल, यूपी STF ने अलग-अलग जिलों से पकड़े 10 मुन्ना भाई

Edited By Anil Kapoor,Updated: 29 Oct, 2023 07:42 AM

up pet exam 2023 ten people arrested for using unfair means in pet exam

UP PET EXAM 2023: उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष कार्यबल (एसटीएफ) ने शनिवार को उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित पीईटी (प्रारंभिक अर्हता परीक्षा-2023) में अनुचित साधनों का उपयोग करने के आरोप में 10 लोगों को गिरफ्तार....

UP PET EXAM 2023: उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष कार्यबल (एसटीएफ) ने शनिवार को उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित पीईटी (प्रारंभिक अर्हता परीक्षा-2023) में अनुचित साधनों का उपयोग करने के आरोप में 10 लोगों को गिरफ्तार किया। एसटीएफ द्वारा जारी एक प्रेस बयान के अनुसार आरोपियों को परीक्षा में ब्लूटूथ डिवाइस, सॉल्वर आदि सहित अनुचित साधनों का उपयोग करते हुए पाया गया था।

इन आरोपियों की हुई गिरफ्तारी
बयान के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों की पहचान गिरोह के सरगना दीपक कुमार पटेल और अजय कुमार पटेल के रूप में हुई । दीपक कुमार पटेल को प्रतापगढ़ से और अजय कुमार पटेल को प्रयागराज से गिरफ्तार किया गया। अन्य आरोपियों में प्रतापगढ़ से गिरफ्तार दिलीप, उन्नाव से गिरफ्तार सुजीत कुमार, बांदा से गिरफ्तार पंकज कुमार, वाराणसी से गिरफ्तार जितेंद्र कुमार वर्मा, कानपुर से गिरफ्तार अनुराग कुमार, नोएडा से गिरफ्तार रवींद्र सिंह और मथुरा से गिरफ्तार उदयवीर सिंह शामिल हैं।

परीक्षा केंद्र के परीक्षा कक्ष प्रभारी विनय कुमार पटेल को भी किया गया गिरफ्तार
आपको बता दें कि वाराणसी में एक परीक्षा केंद्र के परीक्षा कक्ष प्रभारी विनय कुमार पटेल को भी गिरफ्तार किया गया। एसटीएफ ने आरोपियों के खिलाफ भादस की संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीईटी परीक्षा यूपी के 35 जिलों के 1058 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी।

ये भी पढ़ें:-

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!