प्यार में कातिल बना 12वीं का छात्र; आरी से गला काट किया धड़ से अलग, बोरे में भरकर फेंका शव

Edited By Pooja Gill,Updated: 26 Apr, 2025 04:31 PM

class 12 student became a murderer in love

UP News: उत्तर प्रदेश के हाथरस से एक ऐसी वारदात सामने आई है, जिसके बारे में जानकार आपके रौंगटे खड़े हो जाएंगे। यहां पर एक 12वीं के छात्र ने अपने दोस्तों संग मिलकर एक युवक की हत्या कर दी। उन्होंने आरी से युवक का गला काटकर धड़...

UP News: उत्तर प्रदेश के हाथरस से एक ऐसी वारदात सामने आई है, जिसके बारे में जानकार आपके रौंगटे खड़े हो जाएंगे। यहां पर एक 12वीं के छात्र ने अपने दोस्तों संग मिलकर एक युवक की हत्या कर दी। उन्होंने आरी से युवक का गला काटकर धड़ से अलग कर दिया और फिर बोरे में भरकर उसके शव को फेंक दिया। इस वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने 48 घंटे के अंदर ही पूरी वारदात का खुलासा कर दिया और हत्या की वजह जान ली। 

पुलिस ने किया वारदात का खुलासा 
युवक का शव मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की और इस हत्या का खुलासा किया। जानकारी के मुताबिक, मेंडू निवासी कपिल एक लड़की से प्यार करता था। 12वीं में पढ़ने वाला छात्र भी उसी लड़की से प्यार करता था। कपिल छात्र पर उस लड़की से दूर रहने का दबाव बना रहा था। वो कई बार उसे धमकी दे चुका था और उसके पिता से भी गाली-गलौज कर चुका था। दो तीन दिन पहले भी उसने ऐसा ही किया था। जिसके बाद गुस्से में आकर छात्र ने अपने 9वीं कक्षा के दोस्तों के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी।

PunjabKesari 

हत्या से पहले की पिटाई
पुलिस के अनुसार, छात्र ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर कपिल की हत्या की साजिश रची। उसने अपने पिता द्वारा मेंडू स्टेशन के पास बनवाए जा रहे मकान में कपिल और अपने दोस्तों को बुलाया। उन्होंने उसे शराब पार्टी के बहाने बुलाया था। कपिल और छात्रों ने मिलकर पार्टी की और दारु पी। इस दौरान दोनों की लड़की को लेकर बहस हो गई। कपिल को काफी नशा हो गया। छात्र ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर उसे सरिये से पीटा और फिर आरी के साथ उसका गला काट दिया। 

शव को लगाया ठिकाने
छात्र और उसके दोस्तों ने हत्या करने के बाद शव को बोरे में भरा और रेलवे लाइन के किनारे कच्चे रास्ते पर फेंककर फरार हो गए। मृतक के पिता डोरीलाल ने चेयरमैन के भतीजे सहित चार के खिलाफ घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसकी जांच करते हुए पुलिस ने इस घटना का खुलासा किया और दो बाल अपाचारी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। घटना में शामिल इनके दो दोस्तों की तलाश की जा रही है। उन्होंने पुलिस पूछताछ में पूरी वारदात की जानकारी दी। 
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

2/0

0.3

Punjab Kings

201/4

20.0

Kolkata Knight Riders need 200 runs to win from 19.3 overs

RR 6.67
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!