UP News: आकाशीय बिजली गिरने से 3 लोगों की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

Edited By Harman Kaur,Updated: 10 Sep, 2023 01:54 PM

up news 3 people died due to lightning

Pratapgarh News: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में आकाशीय बिजली के गिरने से 2 लोगों की मृत्यु हो गई है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम.....

Pratapgarh News: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में आकाशीय बिजली के गिरने से 2 लोगों की मृत्यु हो गई है। वहीं, कौशांबी जिले में भी अकाशीय बिजली की चपेट में आने से पूर्व प्रधान की मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

PunjabKesari

बता दें कि जिले में कुन्डा के हथिगवां थाना क्षेत्र के रम्भा का पुरवा समस का पुरवा गांव के निवासी हीरा लाल पाल (50) कल शनिवार की शाम अपने खेत मे करेला तोड़ रहा था। बरसात के साथ हीरा लाल पाल आकाशीय बिजली की चपेट में आकर बेहोश हो गया। सूचना मिलने पर परिजन उसे सीएचसी कुन्डा ले गए, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। दूसरी घटना में थाना क्षेत्र फ़तनपुर के कोठार गांव के निवासी दिनेश कुमार पाल (22) के साथ हुई। दिनेश कुमार पाल कल शाम घर पास ही खेत में मवेशी चराने गया था, बिजली गिरने से वह अचेत हो गया  सूचना मिलने पर परिजन उसे सीएचसी गौरा ले गए। जहां पर उसे मृत घोषित कर दिया गया । पुलिस के अनुसार शवों को पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए भेजा गया है। 

PunjabKesari

तीसरी घटना कौशांबी जिले के पिपरी थाना क्षेत्र की है। जहां आकाशीय बिजली की चपेट में आने से पूर्व प्रधान की मृत्यु हो गई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार तिलगोडी़ का मुन्नू लाल यादव (48) शनिवार शाम अपने खेत की फसल देखने के लिए गया हुआ था, साथ में उसका भांजा आलोक भी था। अंधेरा होने लगा तो मामा भांजे घर लौट रहे थे। रास्ते में अचानक बरसात होने लगी तो मुन्नू लाल पेड़ की छाया में खड़े हो गए । इसी दौरान आकाशीय बिजली पेड़ के ऊपर गिर गई जिसकी चपेट में आकर मुन्नलाल गंभीर रूप से झुलस गए और उनकी मृत्यु हो गई।

ये भी पढ़ें....
उत्तर प्रदेश के पहले CM गोविंद बल्लभ पंत की जयंती आज, योगी आदित्यनाथ ने इस तरह से याद कर अर्पित की श्रद्धांजलि
लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी में जुटे अखिलेश, यूपी की 80 में से 50 सीटों पर जीत का रखा लक्ष्य

वहीं, यूपी के अमेठी जिले के जामो थाना क्षेत्र में बारिश के बीच एक कच्चे मकान की दीवार ढहने से मलबे में दबकर एक बुजुर्ग की मौत हो गई। इस घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि जामो थाना क्षेत्र के बरौलिया गांव में रामदयाल (70) के कच्चे मकान की दीवार ढह गई, जिसके मलबे में दबकर उसकी मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!