UP Election 2022: गंगोह से नोमान मसूद और चरथावल से सलमान सईद होंगे BSP उम्मीदवार

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 13 Jan, 2022 10:37 AM

up election 2022 noman masood from gangoh and salman

उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव के लिये बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश की चरथावल सीट से सलमान सईद और गंगोह सीट से नोमान मसूद को उम्मीदवार घोषित किया है। सईद कांग्रेस और नोमान रालोद छोड़कर बसपा...

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव के लिये बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश की चरथावल सीट से सलमान सईद और गंगोह सीट से नोमान मसूद को उम्मीदवार घोषित किया है। सईद कांग्रेस और नोमान रालोद छोड़कर बसपा में शामिल हुये हैं। बसपा की अध्यक्ष मायावती ने गुरुवार को दोनों नेताओं को पाटर्ी की सदस्यता देने की जानकारी देते हुये उनकी उम्मीदवारी पर मंजूरी की मुहर लगायी।

मायावती ने सोशल मीडिया पर बताया कि उत्तर प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री सईदुज़्ज़मां के बेटे सलमान सईद ने 12 जनवरी को उनसे मुलाकात की। इसके बाद सईद को बसपा में शामिल करते हुये उन्हें मुजफ्फरनगर जिले की चरथावल विधानसभा सीट से पार्टी उम्मीदवार बनाया गया।  मायावती ने ट्वीट कर कहा, ‘‘मुजफ्फरनगर जिले के उप्र के पूर्व गृहमंत्री रहे सईदुज़्ज़माँ के बेटे सलमान सईद ने कल दिनांक 12 जनवरी को बसपा प्रमुख से देर रात मुलाकात की व कांग्रेस छोड़कर बसपा में शामिल हो गए। सईद को बसपा ने चरथावल विधानसभा की सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है।''    

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा, ‘‘इनके साथ ही, सहारनपुर जिले के पूर्व केन्द्रीय मंत्री रशीद मसूद के भतीजे एवं इमरान मसूद के सगे भाई नोमान मसूद भी कल लोकदल छोडकर, बसपा में शामिल हो गए। बसपा प्रमुख ने इनको गंगोह विधानसभा की सीट से अपनी पार्टी का उम्मीदवार भी बनाया है।'' गौरतलब है कि इमरान मसूद ने भी कांग्रेस छोड़ कर समाजवादी पार्टी (सपा) में शामिल होने की घोषणा कर दी है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!