UP Budget2023: योगी सरकार ने पेश किया अब तक का सबसे बड़ा बजट, अखिलेश बोले दिशाहीन तो मायावती ने बताया चुनावी बजट... पढ़ें आज की 10 बड़ी खबरें

Edited By Prashant Tiwari,Updated: 23 Feb, 2023 06:01 AM

up budget 2023 yogi government presented the biggest budget ever

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा (Uttar Pradesh Assembly) में बुधवार को वित्त वर्ष 2023-24 के लिए राज्‍य का बजट (Budget) पेश किया गया। बजट में मूलभूत अवसंरचना के विकास पर ध्‍यान केन्द्रित किए जाने के साथ-साथ किसानों (Farmer), महिलाओं (Women) और युवाओं...

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा (Uttar Pradesh Assembly) में बुधवार को वित्त वर्ष 2023-24 के लिए राज्‍य का बजट (Budget) पेश किया गया। बजट में मूलभूत अवसंरचना के विकास पर ध्‍यान केन्द्रित किए जाने के साथ-साथ किसानों (Farmer), महिलाओं (Women) और युवाओं (Youth) का भी खास ख्याल रखा गया है। वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्‍ना (Finance Minister Suresh Khanna) ने सदन की कार्यवाही शुरू होते ही बजट (Budget) भाषण शुरू किया। 2023-24 के बजट में स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तीकरण योजना के पात्र छात्र-छात्राओं को टैबलेट (Tablet)/स्मार्टफोन (Smartphone) देने के लिए 3,600 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। इसके अलावा "मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना" के लिए बजट में 1,050 करोड़ रुपए की व्यवस्था प्रस्तावित है।

UP Budget2023: योगी सरकार ने पेश किया अब तक का सबसे बड़ा बजट, किसानों-महिलाओं और युवाओं का रखा गया खास ख्याल
उत्तर प्रदेश विधानसभा (Uttar Pradesh Assembly) में बुधवार को वित्त वर्ष 2023-24 के लिए राज्‍य का बजट (Budget) पेश किया गया। बजट में मूलभूत अवसंरचना के विकास पर ध्‍यान केन्द्रित किए जाने के साथ-साथ किसानों (Farmer), महिलाओं (Women) और युवाओं 

बजट पर विपक्ष का हमला, अखिलेश बोले दिशाहीन तो मायावती ने बताया चुनावी बजट
लखनऊ (अश्वनी कुमार सिंह) : आज उत्तर प्रदेश की विधानसभा में योगी सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल का दूसरा बजट और प्रदेश के इतिहास का सबसे बड़ा बजट पेश किया। जिसे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश का त्वरित सर्वसमावेशी आत्मनिर्भर बजट बताया तो 

UP को देश की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा बजट: भूपेन्द्र सिंह
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए पेश किये गये बजट को सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने युवा, महिला, गरीब, किसान हर वर्ग की आकांक्षाओं पर खरा उतरने वाला बजट करार दिया है। वहीं, विपक्षी दलों ने आरोप लगाया है कि अगले वर्ष

UP Budget: बजट में आपके जिले के लिए क्या-क्या हुआ ऐलान, यहां जाने पूरा अपडेट
उत्तर प्रदेश विधानसभा में योगी सरकार का बजट पेश किया गया। सदन में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना (Suresh Khanna) ने बजट पेश किया है।  ठीक 11 बजे जैसे ही यूपी के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना बजट पेश करने के 

एक महीने में पता कर लेना किसकी जेब में पैसे आए... योगी सरकार के बजट पर टिकैत ने कसा तंज
सूबे की योगी सरकार ने बुधवार को अपने दूसरे कार्यकाल का दूसरा बजट व प्रदेश के इतिहास का सबसे बड़ा बजट पेश कर दिया। किसानों को लेकर इस बजट में जहां बड़े-बड़े दावे किए गए हैं तो वहीं सरकार के इस बजट पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया देते हुए भारतीय

बड़ी घोषणाओं के साथ 6.90 लाख करोड़ का बजट पेश, 2 करोड़ युवाओं को मिलेंगे टैबलेट और लैपटॉप
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और वित्त मंत्री सुरेश खन्ना यूपी विधानसभा पहुंच गए हैं। सदन की कार्यवाही शुरू हो गई है। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने भाषण शुरू किया है

UP में का बा सीजन-2 गीत पर लोक गायिका नेहा सिंह राठौर को पुलिस ने भेजा नोटिस
यूपी में का बा सीजन-2 लोकगायन से भाजपा सरकार को आईना दिखाने वाली लोक गायिका नेहा सिंह राठौर को योगी सरकार ने पुलिस का नोटिस भेजा है। दरअसल, यूपी में का बा गीत के जरिए सोशल मीडिया पर धूम मचाने वाली नेहा सिंह राठौर ने भोजपुरी अंदाज में 

'नौजवान उम्मीद लगाकर बैठे थे रोजगार के कुछ रास्ते खुलेंगे, बजट ने उन्‍हें किया निराश'
समाजवादी पार्टी (SP) अध्‍यक्ष और उत्तर प्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता अखिलेश यादव ने राज्‍य की भारतीय जनता पार्टी (BJP) सरकार द्वारा बुधवार को पेश किए गए बजट को ‘दिशाहीन और निराशाजन

उत्तर प्रदेश बजट: 17 हजार किसान पाठशालाओं को होगा आयोजन, आवारा पशुओं से निपटने के लिए 750 करोड़ रुपये का प्रावधान
लखनऊ, 22 फरवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश सरकार ने वित्तीय वर्ष 2023-2024 के लिए प्रस्तावित बजट में किसानों को तरजीह दी और उनको प्रशिक्षित करने के लिए धनराशि का प्रावधान किया है।

उप्र बजट : प्रत्येक मदरसे को कम्‍प्‍यूटर लैब के लिये मिलेंगे एक-एक लाख रुपये
लखनऊ, 22 फरवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश सरकार ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिये बुधवार को विधानसभा में पेश बजट में प्रत्येक मदरसे को कम्प्यूटर लैब स्थापित करने के लिये एक-एक लाख रुपये का प्रावधान किया है।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!