देश में ई-संजीवनी से चिकित्सीय परामर्श लेने वाला UP बना पहला राज्य, कोरोना से 4 और मौत

Edited By Umakant yadav,Updated: 19 Jan, 2021 05:54 PM

up becomes first state to seek medical consultation with e sanjeevani

उत्‍तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से चार और मरीज़ों की मौत हो गई जबकि 376 नये मरीज पाये गये हैं। राज्‍य में अब कोविड-19 से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 8,584 पहुंच गया है और कुल संक्रमितों की संख्‍या बढ़कर...

लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से चार और मरीज़ों की मौत हो गई जबकि 376 नये मरीज पाये गये हैं। राज्‍य में अब कोविड-19 से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 8,584 पहुंच गया है और कुल संक्रमितों की संख्‍या बढ़कर 5,97,238 हो गई है। प्रदेश में ई-संजीवनी के माध्यम से चिकित्सीय परामर्श लेने वाला यूपी देश में प्रथम राज्य बन गया है।

अपर मुख्‍य सचिव (स्‍वास्‍थ्‍य) अमित मोहन प्रसाद ने मंगलवार को पत्रकारों को बताया कि राज्‍य में पिछले 24 घंटे में 376 नए संक्रमित पाये गये हैं और इसी अवधि में 789 मरीज़ों को उपचार के बाद अस्‍पताल से छुट्टी दे दी गई है। उन्‍होंने बताया कि अब तक कुल 5,80,482 लोग कोविड-19 से ठीक होकर अस्‍पताल से घर जा चुके हैं। प्रदेश में कोविड-19 के 8,172 उपचाराधीन मरीज़ों में से 2,796 लोग घर पर पृथकवास में हैं तथा 757 लोग निजी चिकित्सालयों में और बाकी सरकारी अस्‍पतालों में अपना उपचार करा रहे हैं। उन्‍होंने बताया कि प्रदेश में सोमवार को एक दिन में कुल 1.21 लाख नमूनों की जांच की गयी जबकि अब तक कुल 2.64 करोड़ से ज्‍यादा परीक्षण किये जा चुके हैं।

प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में ई-संजीवनी के माध्यम से 24 घंटे में 5,299 तथा अब तक कुल 4,15,209 लोगों ने चिकित्सीय परामर्श लिया। उन्होंने सभी लोगों से अपील की है कि जब तक कोरोना वायरस के खिलाफ टीके की दोनों खुराक लग नहीं जाती तथा रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित नहीं हो जाती, तब तक कोविड-19 संबंधी ऐहतियातों का पालन अवश्य करें।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!