UP विधानसभा उपचुनावः योगी ने की जेपी नड्डा और अमित शाह से मुलाकात

Edited By Ruby,Updated: 16 Jul, 2019 05:40 PM

up assembly by election yogi meets jp nadda and amit shah

लखनऊः उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव को लेकर हलचल तेज हो गई है। इसी कड़ी में सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को दिल्ली में बीजेपी कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ गृह मंत्री अमित शाह भेंट की। माना जा रहा है कि इस बैठक में उत्तर प्रदेश

लखनऊः उत्तर प्रदेश विधानसभा उपचुनाव को लेकर हलचल तेज हो गई है। इसी कड़ी में सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को दिल्ली में बीजेपी कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ गृह मंत्री अमित शाह भेंट की। माना जा रहा है कि इस बैठक में उत्तर प्रदेश विधानसभा उप चुनाव में पार्टी की तैयारी के साथ ही प्रत्याशियों के चयन पर भी चर्चा हुई है। 

बता दें कि, मौजूदा विधायकों के लोकसभा के लिए निर्वाचित होने की वजह से 11 सीटों पर उपचुनाव होने हैं। हमीरपुर से भाजपा विधायक अशोक कुमार सिंह चंदेल को हत्या के मामले में दोषी ठहराए जाने के बाद वहां भी चुनाव होगा। इससे पहले भी 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने शानदार जीत दर्ज की थी, लेकिन उपचुनाव में हार गई थी।

उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव के बाद सपा-बसपा का गठबंधन टूटने से प्रदेश में राजनीतिक समीकरण बदल गए हैं। अब मुकाबला त्रिकोणीय हो सकता है। दोनों ही पार्टियां अलग-अलग लड़ेंगी। 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!