UP: एक युवक को उसके दोस्तों ने मारी गोली, अस्पताल में लड़ रहा जिंदगी और मौत की जंग

Edited By Umakant yadav,Updated: 03 Mar, 2021 06:16 PM

up a young man shot by his friends fighting in hospital fighting for life

उत्तर प्रदेश के बांदा में बुधवार को एक युवक को उसी के तीन दोस्तों ने गोली मारकर मरणासन्न कर दिया। गंभीर हालत में स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां गंभीर हालत को देखते हुए युवक को कानपुर रेफर कर दिया गया है।

बांदा: उत्तर प्रदेश के बांदा में बुधवार को एक युवक को उसी के तीन दोस्तों ने गोली मारकर मरणासन्न कर दिया। गंभीर हालत में स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां गंभीर हालत को देखते हुए युवक को कानपुर रेफर कर दिया गया है।

बता दें की घटना शहर कोतवाली क्षेत्र के मर्दन नाका की है। जहां सलमान नाम के युवक को उसी के दोस्तों ने गोली माकर दी। गंभीर हालत में युवक को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद हालत को गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे कानपुर रेफर कर दिया है।

घायल युवक सलमान ने बताया कि शीलू और विकास नामक युवकों के साथ एक और युवक था जिसने उसको गोली मारी है। पूरी घटना पर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीणा का कहना है कि दोस्त ने ही युवक को गोली मारी है। युवक की तलाश की जा रही है साथ ही पूरे मामले की जांच चल रही है अभी तक कारणों का पता नहीं चल पाया है।

 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!