बेखौफ अपराधियों ने पत्रकार की चाकुओं से गोदकर की निर्मम हत्या, सपा बोली- यूपी में अपराधियों का राज... कानून व्यवस्था बेकार

Edited By Ramkesh,Updated: 24 Oct, 2025 09:44 AM

unafraid criminals brutally stabbed a journalist to death sp says criminals r

Journalist Prayagraj Murder  उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के सिविल लाइंस इलाके में बीती रात पत्रकार एलएन सिंह की चाकुओं से गोदकर निर्मम हत्या कर दी गई। हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। हालांकि पुलिस ने पत्रकार हत्याकांड में शामिल एक आरोपी...

प्रयागराज ( सैयद आकिब रजा ) Journalist Prayagraj Murder: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले के सिविल लाइंस इलाके में बीती रात पत्रकार एलएन सिंह की चाकुओं से गोदकर निर्मम हत्या कर दी गई। हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। हालांकि पुलिस ने पत्रकार हत्याकांड में शामिल एक आरोपी विशाल को घटना के दो घंटे बाद ही मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है।

PunjabKesari
कानून व्यवस्था पर सपा ने उठाए सवाल
वहीं इस घटना को लेकर समाजवादी पार्टी पर हमला बोला है। Samajwadi Party Media Cell इस घटना को लेकर एस्स पर पोस्ट कर कहा उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति बेहद खराब है, प्रयागराज में हाई कोर्ट बार की पूर्व अध्यक्ष के भतीजे एवं पत्रकार की हत्या उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था की वर्तमान स्थिति दर्शा रही है। पार्टी ने कहा कि लगातार होते अपराध और हत्याएं भाजपा सरकार और इस सरकार के मुख्य महोदय के बयानों एवं दावों की पोल खोल रहे हैं, कानून व्यवस्था पिछले साढ़े 8 साल से खत्म है, अपराधियों का राज है, कानून व्यवस्था बेकार है। पुलिस, अपराधी और भाजपाइयों का आपसी गिरोह बन चुका है, यह गिरोह ही सारे अपराध कर और करवा रहा है।

PunjabKesari
मुठभेड़ में आरोपी गिरफ्तार
आप को बता दें कि पत्रकार की हत्या में शामिल आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है। अभियुक्त विशाल के दोनों पैर में तीन गोली लगी है, जिसको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे एडिशनल सीपी कानून व्यवस्था अजय पाल शर्मा ने बताया कि आरोपियों से 22 अक्टूबर को किसी बात को लेकर मृतक से कहासुनी हुई थी, आशंका है कि उसी खुन्नस में हत्या को अंजाम दिया गया है। हालांकि अभी इस घटना में शामिल एक अन्य अभियुक्त की तलाश जारी है। साथ ही दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

आरोपियों पर होगी सख्त कार्रवाई- एडिशनल सीपी
एडिशनल सीपी कानून व्यवस्था अजय पाल शर्मा ने बताया कि शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि आरोपी ने 22 अक्टूबर को मृतक से विवाद के बाद मछली बाजार से चाकू लाया, जिससे पत्रकार की निर्मम हत्या कारित की। अजय पाल शर्मा ने साफ किया है कि आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा। मृतक परिवार को हर संभव जरूरी मदद भी की जाएगी।

आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
गौरतलब है कि एलएन सिंह (50) प्रयागराज के धूमनगंज थाना क्षेत्र के अल्कापुरी कालोनी के निवासी थे। वह पिछले कई वर्षों से प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े थे। बीती रात करीब 10.30 बजे सिविल लाइंस थाना क्षेत्र के धरना स्थल के पास एलएन सिंह बैठे हुए थे। तभी दो युवक मौके पर चापड़ लेकर पहुंचे और एलएन सिंह पर ताबड़तोड़ चाकुओं से हमला बोल दिया। जिसके बाद गंभीर रूप से घायल एलएन सिंह को अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक पत्रकार एलएन सिंह के चाचा अशोक इलाहाबाद हाईकोर्ट के अधिवक्ता हैं। घटना की सूचना के बाद अशोक सिंह भी अस्पताल पहुंचे, उन्होंने घटना पर रोष जताते हुए आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!