Umesh Pal Murder: 5 सिपाहियों ने गनर राघवेंद्र को दिया खून, उमेश पर हमले के दौरान हुए थे घायल
Edited By Harman Kaur,Updated: 01 Mar, 2023 11:59 AM

उमेश पाल के गनर राघवेंद्र (Gunner Raghavendra) की जान बचाने के लिए 5 सिपाहियों ने अपना रक्तदान किया...
लखनऊ/ प्रयागराज: उमेश पाल के गनर राघवेंद्र (Gunner Raghavendra) की जान बचाने के लिए 5 सिपाहियों ने अपना रक्तदान किया। बताया जा रहा है कि अगर ऑपरेशन थियेटर में राघवेंद्र को खून न मिलता तो उनकी जान भी जा सकती थी। सिपाहियों द्वारा राघवेंद्र को दिया गया 5 यूनिट खून संजीवनी बूटी साबित हुआ है। इसके बाद राघवेंद्र को 2 यूनिट खून और दिया गया, जिसके बाद राघवेंद्र का हीमोग्लोबिन 7 हो पाया था। दरअसल उमेश पाल हत्याकांड के दौरान चले गोली-बम से सिपाही राघवेंद्र के शरीर से खून पूरी तरह निकल चुका था। राघवेंद्र का उपचार अब SGPGI लखनऊ में हो रहा है। उनकी जान को खतरा लगातार बना हुआ है।
ये भी पढ़े....
- मिट्टी में मिलाने का काम शुरू... अतीक के करीबी जफर अहमद घर के पर चला बुलडोजर, भारी पुलिस बल तैनात
- Umesh Pal Murder Case: मास्टरमाइंड सदाकत को लेकर 'फोटो वार', बीजेपी ने सपा को घेरा, शिवपाल ने किया पलटवार

ऑपरेशन कर निकाली गई थी 3 गोलियों
बता दें कि प्रयागराज में बीते शुक्रवार को राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल की हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड में उमेश पाल के एक गनर संदीप निषाद की मौत हो गई थी, जबकि दूसरा गनर राघवेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया था। आनन-फानन में राघवेंद्र को इलाज के लिए प्रयागराज के SRN हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था। गनर की हालत में सुधार न होने पर बीते शनिवार को उन्हें पीजीआई के ट्रामा सेंटर में शिफ्ट किया गया था। जहां गनर की हालत नाजुक बनी हुई है। बताया जा रहा है कि घटना में राघवेंद्र को भी गोलियां लगी थीं। ऑपरेशन कर तीनों गोलियों को निकाल दिया गया था।