UP में अजब-गजब मामला: सरिया लेकर पहुंचे दो चोरों ने देसी शराब छमिया के लिए दुकान का ताला तोड़ा, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

Edited By Mamta Yadav,Updated: 20 Nov, 2024 01:45 AM

two thieves carrying iron rods broke the lock of a shop to buy desi liquor

बस्ती सदर कोतवाली के मूड़घाट में चोरी का अजब गजब मामला सामने आया है। जहां चोरों ने छमिया के लिए सरकारी देसी शराब की दुकान का ताला तोड़ दिया। सरिया लेकर पहुंचे दो चोरों ने शराब की दुकान का ताला तोड़ा और दुकान में घुस कर एक पेटी देसी शराब छमिया को...

Basti News: बस्ती सदर कोतवाली के मूड़घाट में चोरी का अजब गजब मामला सामने आया है। जहां चोरों ने छमिया के लिए सरकारी देसी शराब की दुकान का ताला तोड़ दिया। सरिया लेकर पहुंचे दो चोरों ने शराब की दुकान का ताला तोड़ा और दुकान में घुस कर एक पेटी देसी शराब छमिया को अपने साथ उठा ले गया। साथ ही 12 बोतल बंटी-बबली और 5400 रुपए नगद पर हाथ साफ कर फरार हो गए। चोरी करने का यह वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया।
PunjabKesari
बता दें सदर कोतवाली के मूड़घाट स्थित देसी शराब की दुकान में चोरी का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। दो शातिर चोर मुंह पर गमछा बांध कर हाथ में सरिया लेकर शराब की दुकान पर पहुंचते हैं और दुकान का ताला तोड़ कर अंदर घुस जाते हैं। उस के बाद एक पेटी देसी शराब छमिया ब्रांड को अपने साथ ले जाते हैं साथ 12 बोतल बंटी बबली और 5400 रुपए चोरी कर फरार हो जाते हैं। चोरी का पूरा सीन सीसीटीवी में क़ैद हो जाता है। जब दुकान खोलने के लिए मुनीम विनोद कुमार दुकान पर आता है तो दुकान का ताला टूटा मिलता है। अंदर से एक पेटी छमिया शराब और 12 बोतल बंटी बबली और 5400 रुपए नगदी गायब मिलता है। मुनीम ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर सीसीटीवी के आधार पर जांच शुरू की तो दोनों चोरों की पहचान हो गई।
PunjabKesari
सीओ सत्येंद्र भूषण तिवारी ने बताया कि देसी शराब की दुकान में शराब की बोतल और नगदी चोरी की सूचना मिली थी। जिसके आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की। दोनों शातिर चोर गोरख यादव और अमरजीत यादव को अरेस्ट कर लिया गया है उनके पास से चोरी की शराब बरामद की गई है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!