Edited By Purnima Singh,Updated: 10 Jul, 2025 05:59 PM

पाकिस्तानी टीवी इंडस्ट्री से एक बेहद दुखद और चौंकाने वाली खबर सामने आई है। इंडस्ट्री में अपने अभिनय से पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस हुमैरा असगर की कराची स्थित किराए के फ्लैट से सड़ी-गली लाश बरामद हुई है ......
UP Desk : पाकिस्तानी टीवी इंडस्ट्री से एक बेहद दुखद और चौंकाने वाली खबर सामने आई है। इंडस्ट्री में अपने अभिनय से पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस हुमैरा असगर की कराची स्थित किराए के फ्लैट से सड़ी-गली लाश बरामद हुई है। सबसे दर्दनाक बात यह रही कि जब पुलिस ने हुमैरा के परिवार से संपर्क किया, तो उनके पिता और भाई ने उनकी बॉडी लेने से साफ इनकार कर दिया।
डेड बॉडी पर रेंग रहे थे कीड़े
रिपोर्ट्स की माने तो अभिनेत्री की मौत कई दिन पहले ही हो चुकी थी, लेकिन किसी को भनक तक नहीं लगी। उनके पड़ोसियों ने जब बदबू आने की शिकायत की तो पुलिस ने अपार्टमेंट का दरवाजा तोड़कर शव को बरामद किया। जोकि करीब 20 दिन पुराना था और बहुत ही खराब हालत में पड़ा था। बॉडी इतनी गल चुकी थी कि उसे पहचानना भी मुश्किल हो रहा था। यही नहीं डेड बॉडी पर कीड़े भी रेंग रहे थे। पुलिस के अनुसार, हुमैरा की मौत के बाद उनके शव को 2 हफ्ते से ज्यादा समय तक अपार्टमेंट में रखा गया था।
परिवार ने शव लेने से क्यों किया इंकार ?
पुलिस ने जब हुमैरा के पिता और भाई से संपर्क कर बॉडी लेने की बात की, तो उन्होंने कहा,"हमारा उससे कोई लेना-देना नहीं है, हम उससे बहुत पहले ही सारे रिश्ते तोड़ चुके हैं। आप उसकी डेड बॉडी के साथ जो करना चाहें कर सकते हैं।"
अब कौन करेगा अंतिम संस्कार?
जब कोई परिजन हुमैरा का अंतिम संस्कार करने को तैयार नहीं हुआ, तब लाहौर की एक युवती, मेहर बानो ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा करते हुए बताया कि वे हुमैरा असगर की डेड बॉडी को क्लेम कर चुकी हैं और वे ही उनका अंतिम संस्कार करेंगी। मेहर बानो का यह मानवीय कदम सोशल मीडिया पर लोगों के बीच सम्मान और सहानुभूति का विषय बना हुआ है।

कौन थीं हुमैरा असगर?
हुमैरा असगर पाकिस्तानी टीवी इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस थीं। जिन्होंने कई पाकिस्तानी ड्रामा सीरियल्स में अपने अभिनय से लोगों के दिलों में जगह बनाई थी। अपनी प्रतिभा से फैंस के बीच काफी पसंद की जाती थीं। एक्टिंग के साथ-साथ वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव थीं और उनके चाहने वालों की अच्छी-खासी लंबी लाइन थी। हालांकि, पर्दे पर मुस्कुराती यह अदाकारा, असल ज़िंदगी में बेहद अकेलेपन का सामना कर रही थी।