हवालात से फरार हुए दो बदमाश, लापरवाही के आरोप में सिपाही के खिलाफ मामला दर्ज

Edited By Ramkesh,Updated: 22 Sep, 2022 07:00 PM

two miscreants escaped from lockup case registered against constable

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से सटे शामली जिले के झिंझाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार को चोसाना पुलिस चौकी की हवालात से दो आरोपी भाग गए। पुलिस ने इसकी जानकारी दी । अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह ने बृहस्पतिवार को बताया कि पुलिस ने डकैती की योजना बनाने के आरोप...

मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से सटे शामली जिले के झिंझाना क्षेत्र में बृहस्पतिवार को चोसाना पुलिस चौकी की हवालात से दो आरोपी भाग गए। पुलिस ने इसकी जानकारी दी । अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह ने बृहस्पतिवार को बताया कि पुलिस ने डकैती की योजना बनाने के आरोप में गुफरान और रहीस नामक बदमाशों को बुधवार रात पकड़ कर चोसाना पुलिस चौकी की हवालात में बंद किया था, लेकिन वे दोनों पुलिस कांस्टेबल योगेंद्र की लापरवाही से भाग निकले।

उन्होंने बताया कि इस मामले में दोनों फरार बदमाशों और लापरवाही के आरोपी सिपाही योगेंद्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई  की जा रही है। उन्होंने बताया कि योगेंद्र को गिरफ्तार कर लिया गया है। सिंह ने बताया कि फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की तीन टीमें गठित की गई हैं जो जगह-जगह दबिश दे रही हैं।
 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!