Edited By Pooja Gill,Updated: 22 Jul, 2025 01:41 PM

अलीगढ़: अलीगढ़ से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां पर दिन दिहाड़े एक बिल्डर पर आरोपियों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं है। बुलट पर आए दो हमलावरों ने पहले स्कूटी सवार बिल्डर को टक्कर मारी...
अलीगढ़: अलीगढ़ से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां पर दिन दिहाड़े एक बिल्डर पर आरोपियों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं है। बुलट पर आए दो हमलावरों ने पहले स्कूटी सवार बिल्डर को टक्कर मारी और इसके बाद उस पर फायरिंग करनी शुरू कर दी। दिन दिहाड़े फायरिंग होने पर इलाके में हड़कंप मच गया। जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया।
कोचिंग सेंटर से बेटी को लेने जा रहे थे बिल्डर
बता दें कि छर्रा कोठी मोहल्ला के निवासी पेशे से बिल्डर लाडले खां परिवार के साथ सिविल लाइंस क्षेत्र के मेडिकल रोड पर स्थित रिफा पैलेस में रहते हैं। उनकी जकरिया मार्केट पर दवा की दुकान भी है। सोमवार दोपहर करीब 1:45 बजे वे जामिया उर्दू के पीछे की मस्जिद से नमाज पढ़कर स्कूटी पर सवार होकर बेटी को लेने कोचिंग सेंटर जा रहे थे। तभी एडीएम कंपाउंड के सहारे पहुंचते ही पीछे से आए बुलट सवार दो हमलावरों ने उन्हें स्कूटी में टक्कर मारकर रोका। फिर फायरिंग शुरू कर दी।
बिल्डर को मारी चार गोलियां
हमलावरों ने बिल्डर पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं। उन्होंने उसे चार गोलियां मारी। पहली गोली पीछे से पीठ में मारी। इसके बाद उन्हें तीन गोलियां और मारी। दो गोली पेट-सीने पर, एक कनपटी पर व एक सीधे बाजू में लगी। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गए। पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर हालत में उन्हें जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया।
पुरानी रंजिश के चलते की गई फायरिंग
घटना के बाद पुलिस जांच में जुट गई। परिवार वालों ने तहरीर देकर जोहराबाग के आदम व उसके नगला पटवारी क्वार्सी निवासी दोस्त वसीम के खिलाफ केस दर्ज कराया है। परिनजों की तहरीर पर पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। पूछताछ के आधार पर ही मामले का खुलासा किया जाएगा।