बसपा सुप्रीमो मायावती की बढ़ सकती है मुश्किलें, ताज कॉरिडोर घोटाले में CBI को मिली अभियोजन की स्वीकृति

Edited By Pooja Gill,Updated: 25 Apr, 2023 12:06 PM

trouble may increase for bsp supremo

उत्तर प्रदेश में बसपा सुप्रीमो मायावती की मुश्किलें बढ़ सकती है, क्योंकि उन पर सीबीआई (CBI) ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। CBI ने 20 साल पुराने ताज कॉरिडोर घोटाला (Taj Corridor Scam) मामले में एक्शन लेना शुरु कर दिया है। इस घोटाले में CBI को पहली...

लखनऊः उत्तर प्रदेश में बसपा सुप्रीमो मायावती की मुश्किलें बढ़ सकती है, क्योंकि उन पर सीबीआई (CBI) ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। CBI ने 20 साल पुराने ताज कॉरिडोर घोटाला (Taj Corridor Scam) मामले में एक्शन लेना शुरु कर दिया है। इस घोटाले में CBI को पहली अभियोजन स्वीकृति मिली है। इसको लेकर अब NPCC के तत्कालीन एजीएम पर केस चलेगा और 22 मई को मामले में सुनवाई होगी।

PunjabKesari

बता दें कि, 20 साल पुराने मामले में बसपा सुप्रीमो मायावती और मंत्री रहे नसीमुद्दीन सिद्दीकी फंस गए है। इस मामले में अब सीबीआई एक्शन ले रही है। सीबीआई को महेंद्र शर्मा के खिलाफ अभियोजन की स्वीकृति मिली है। महेंद्र शर्मा नेशनल प्रोजेक्ट्स कंस्ट्रक्शन कारपोरेशन लिमिटेड के तत्कालीन एजीएम थे। वर्ष 2002 में मायावती ने ताजमहल और उसके आसपास के इलाके को कॉरिडोर के रूप में विकसित करने के लिए इस परियोजना की शुरुआत की थी। तब 175 करोड़ रुपए के इस प्रोजेक्ट के लिए 17 करोड़ रुपए जारी किए गए थे। इन परियोजना के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर हुई थी, जिसके बाद जांच हुई थी। सीबीआई ने धोखाधड़ी, भ्रष्टाचार, साजिश समेत तमाम धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। नेशनल प्रोजेक्ट्स कंस्ट्रक्शन कारपोरेशन लिमिटेड को इस कॉरिडोर करने का ठेका दिया गया था।

यह भी पढ़ेंः BSP ने जारी की महापौर पद के 7 प्रत्याशियों की सूची, चुनाव के प्रचार अभियान से दूर ही रहेंगी मायावती

PunjabKesari

जाने क्या है पूरा मामला
मिली जानकारी के मुताबिक, आरोप लगा था कि पर्यावरण मंत्रालय की हरी झंडी मिलने से पहले ही इस कॉरिडोर के लिए 17 करोड़ रुपए जारी कर दिया गया था। तब सुप्रीम कोर्ट ने 2003 में इस कॉरिडोर की पड़ताल करने के लिए आदेश दिया था। जिसके बाद सीबीआई ने इस मामले में 2007 में चार्जशीट दाखिल कर दी थी। तब मायावती के साथ नसीमुद्दीन सिद्दीकी पर गंभीर आरोप लगे थे। लेकिन मायावती के मुख्यमंत्री बनते ही इस केस को चलाने की इजाजत देने से मना कर दिया गया था। इसके बाद सीबीआई कोर्ट में चल रही जांच रुक गई थी। मगर अब फिर इस मामले में CBI एक्शन में आ गई है।  

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!