'घिनौनी राजनीति नहीं, अब चाहिए एकजुटता...' पहलगाम की त्रासदी पर मायावती ने लगाई सभी दलों को फटकार

Edited By Anil Kapoor,Updated: 30 Apr, 2025 01:41 PM

mayawati calls for political unity after pahalgam terror attack

Lucknow News: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमले के मद्देनजर बुधवार को राजनीतिक एकजुटता का आह्वान किया और सभी राजनीतिक दलों से बयानबाजी करने के बजाय सरकार की कार्रवाई का समर्थन करने का आग्रह किया।...

Lucknow News: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमले के मद्देनजर बुधवार को राजनीतिक एकजुटता का आह्वान किया और सभी राजनीतिक दलों से बयानबाजी करने के बजाय सरकार की कार्रवाई का समर्थन करने का आग्रह किया। मायावती ने ‘एक्स' पर अपने पोस्ट में कहा कि पहलगाम आतंकी हमले को लेकर सभी पार्टियों को एकजुट होकर सरकार के हर कदम के साथ खड़े होना चाहिए ना कि इसकी आड़ में पोस्टरबाजी व बयानबाजी कर घिनौनी राजनीति की जानी चाहिए क्योंकि लोगों में भ्रम पैदा हो रहा है जोकि देशहित में ठीक नहीं है।

आंबेडकर का अपमान बर्दाश्त नहीं, सपा-कांग्रेस को चेतावनी: बसपा
मिली जानकारी के मुताबिक, बसपा प्रमुख ने एक अन्य पोस्ट में इस मुद्दे में डॉक्टर बीआर आंबेडकर का नाम घसीटे जाने के खिलाफ पार्टियों को चेताया। उन्होंने लिखा कि इस प्रकरण में भारतीय संविधान के निर्माता बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव आंबेडकर का भी अपमान कतई ना किया जाए। खासकर सपा एवं कांग्रेस को इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए अन्यथा बसपा इनके विरुद्ध सड़कों पर भी उतर सकती है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

Punjab Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!