कौशांबी में ट्रिपल मर्डर से सनसनी, हत्या के बाद कई घरों में लगाई गई आग

Edited By Anil Kapoor,Updated: 15 Sep, 2023 08:30 AM

triple murder in kaushambi

Kaushambi News: उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। जहां पर तीन लोगों की गोली मारकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। मृतकों में पिता, बेटी और दामाद शामिल है। हत्या का कारण जमीनी विवाद बताया जा रहा है। वहीं 3 लोगों की...

(करण सिंह)Kaushambi News: उत्तर प्रदेश में कौशांबी जिले के संदीपन घाट थाना क्षेत्र में घर के बाहर सो रहे तीन लोगों के शव शुक्रवार सुबह मिलने के बाद इलाके में हडकंप मच गया। बताया जा रहा है जमीनी विवाद को लेकर घर के बाहर सोते समय तीन दलित लोगों की गोलीमार का हत्या कर दी गई है। पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मोहिउद्दीनपुर गौस गांव में गुरूवार देर रात इस घटना को अंजाम दिया गया है। घटना से आक्रोशित लोगों ने विपक्षियों के 8 घरों में आग लगा दी। सूचना पाकर घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिस एवं अग्निशमन दस्ता पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया। इस मामले में चार आरोपियों के विरुद्ध नामजद रिपोर्ट दर्ज की गई है।

बेटी, दामाद और पिता की गोली मारकर हत्या
सूत्रों के मुताबिक, बताया जा रहा है कि गांव के होरीलाल (62) को पट्टे की जमीन मिली थी उसी पर झोपड़ी बनाकर वह रहता था । उसका दामाद शिवसागर (26) बेटी ब्रजकली (22) भी वहीं रहते थे। शिवसागर कुछ दूर पर किराए की दुकान लेकर सहज जन सेवा केंद्र चलता था। होरीलाल की जमीन पर पड़ोसी कब्जा करना चाहता था जिसे लेकर दोनों पक्षों में विवाद चल रहा था। कुछ दिन पहले विवादित जमीन की पैमाइश की गई थी। पुलिस के अनुसार इसी जमीन विवाद के चलते गुरुवार की रात जब होरीलाल , उसके पुत्री ब्रजकली और दामाद शिवसागर झोपड़ी में बाहर सो रहे थे तभी कुछ लोग वहां आए और तीनों की गोली मार कर हत्या कर फरार हो गए।

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजे
बताया जा रहा है कि अपराधी घटना को अंजाम देकर फरार हो गये लेकिन आसपास के रहने वाले लोगों को किसी तरह की कोई आहट नहीं मिली। शुक्रवार की सुबह तीनों का रक्त रंजित शव चारपाई पर पड़ा ग्रामीणों ने देखा तो पुलिस को सूचना दी गई। आसपास के पड़ोसी घर में ताला लगाकर फरार हो गए थे। इसी से भड़के ग्रामीणों ने ताला बंद घरों में आग लगा दी। कुछ ही देर में पुलिस अधिकारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए फायर ब्रिगेड की गाड़यिां भी मौके में पहुंच गई जिन घरों में आग लगाई गई थी उसे बुझा कर आग में काबू पाया गया पुलिस मारे गए तीनों व्यक्तियों का शव कब्जे में लेकर पोस्टमाटर्म के लिए भेज दिया है।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!