यात्रियाें के लिए खुशखबरीः यूपी-बिहार के लिए अहमदाबाद से चलेंगी तीन जोड़ी क्लोन स्पेशल ट्रेनें

Edited By Ramkesh,Updated: 17 Sep, 2020 03:23 PM

tres pares de trenes especiales clon circularán desde ahmedabad hasta up bihar

पश्चिम रेलवे ने गुजरात के अहमदाबाद से पॉंच जोड़ी क्लोन स्पेशल ट्रेनों के परिचालन  का निर्णय लिया गया है।

अहमदाबाद/ लखनऊ: पश्चिम रेलवे ने गुजरात के अहमदाबाद से पॉंच जोड़ी क्लोन स्पेशल ट्रेनों के परिचालन  का निर्णय लिया गया है। मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी सुमित ठाकुर ने गुरुवार को यहां बताया कि पश्चिम रेलवे द्वारा 21 सितम्बर से पॉंच जोड़ी क्लोन स्पेशल ट्रेनों के परिचालन का निर्णय लिया गया है। ये ट्रेनें अधिसूचित समय पर हमसफर टाइप रेकों के साथ चलेंगी और पूरी तरह से आरक्षित होंगी।

इन पांच जोड़ी ट्रेनों में से तीन अहमदाबाद से और एक -एक बांद्रा टर्मिनस और सूरत से चलेंगी। इन ट्रेनों में अहमदाबाद- दरभंगा, अहमदाबाद- दिल्ली, अहमदाबाद- पटना, बांद्रा टर्मिनस- अमृतसर और सूरत- छपरा विशेष ट्रेनें शामिल हैं। ये ट्रेनें हमसफर रेक के साथ चलेंगी और इनमें हमसफर ट्रेनों का प्रभार लागू होगा। क्लोन स्पेशल ट्रेनें उन विशेष ट्रेनों के अतिरिक्त होंगी जो पहले से ही परिचालन में हैं।

इन 5 ट्रेनाें का हाेगा परिचालन-
1. ट्रेन संख्या 09465/66 अहमदाबाद- दरभंगा साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन संख्या 09465 अहमदाबाद-दरभंगा साप्ताहिक स्पेशल 25 सितम्बर से प्रत्येक शुक्रवार को 20.40 बजे अहमदाबाद से चलेगी और रविवार को 09.30 बजे दरभंगा पहुंचेगी।

2. ट्रेन संख्या 09466 दरभंगा-अहमदाबाद से 28 सितंबर से प्रत्येक सोमवार को प्रात: 04.00 बजे चलेगी और मंगलवार को 16.20 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। यह ट्रेन छायापुरी, रतलाम, उज्जैन, गुना, बीना, झांसी, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, फैजाबाद, शाहगंज जंक्शन, छपरा, मुजफ्फरपुर जंक्शन और समस्तीपुर जंक्शन स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 3-टियर और स्लीपर श्रेणी के कोच शामिल हैं।

3. ट्रेन संख्या 09415/16 अहमदाबाद- दिल्ली द्वि- साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन नं 09415 अहमदाबाद- दिल्ली 23 सितम्बर से प्रत्येक रविवार और बुधवार को 17.40 बजे अहमदाबाद से छूटेगी और अगले दिन 07.55 बजे दिल्ली पहुँचेगी।

4. ट्रेन नंबर 09416 दिल्ली-अहमदाबाद 24 सितम्बर से प्रत्येक सोमवार और गुरुवार को 14.20 बजे दिल्ली से छूटेगी और अगले दिन सुबह 04.35 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। ट्रेन दोनों दिशाओं में आबू रोड, अजमेर और जयपुर स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 3-टियर और स्लीपर श्रेणी के कोच शामिल हैं।

5. ट्रेन संख्या 09447/48 अहमदाबाद-पटना साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन संख्या 09447 अहमदाबाद- पटना साप्ताहिक स्पेशल 23 सितंबर से प्रत्येक बुधवार को 19.45 बजे अहमदाबाद से छूटेगी और शुक्रवार को 00.30 बजे पटना पहुंचेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्या 09448 पटना- अहमदाबाद स्पेशल 25 सितम्बर से प्रत्येक शुक्रवार को 22.30 बजे पटना से रवाना होगी और रविवार को 02.05 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। यह ट्रेन छायापुरी, रतलाम, कोटा, आगरा फोटर्, कानपुर सेंट्रल और पं. दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पर दोनों दिशाओं में रुकेगी। इस ट्रेन में एसी 3-टियर और स्लीपर श्रेणी के कोच हैं। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!