Edited By Mamta Yadav,Updated: 06 Apr, 2023 10:25 PM

गौरतलब है कि आईपीएस अधिकारी अनिरुद्ध सिंह का एक वीडियो 13 मार्च को वायरल हुआ था, जिसमें वह वीडियो कॉल पर किसी से 20 लाख रुपये की व्यवस्था करने के लिए कहते नजर आ रहे हैं। कथित वीडियो उस समय का बताया जा रहा है जब सिंह वाराणसी जिले में तैनात थे।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार (Uttar Pradesh Government) ने मेरठ (Meerut) के अपर पुलिस अधीक्षक (ASP) अनिरुद्ध कुमार ( Anirudh Kumar) समेत तीन आईपीएस (IPS) अधिकारियों का बृहस्पतिवार को तबादला कर दिया। गौरतलब है कि आईपीएस अधिकारी अनिरुद्ध सिंह का एक वीडियो 13 मार्च को वायरल हुआ था, जिसमें वह वीडियो कॉल पर किसी से 20 लाख रुपये की व्यवस्था करने के लिए कहते नजर आ रहे हैं। कथित वीडियो उस समय का बताया जा रहा है जब सिंह वाराणसी जिले में तैनात थे।

राज्य सरकार आदेश के अनुसार, 2018 बैच के आईपीएस अधिकारी अनिरुद्ध कुमार को अपर पुलिस अधीक्षक सीबीसीआईडी लखनऊ, के पद पर स्थानांतरित किया गया है। सिंह का यह कथित वीडियो सामने आने के बाद जांच के आदेश दिए गए थे। गौरतलब है कि 36 सेकंड लंबे इस वीडियो में वाराणसी में तैनात अधिकारी को कथित तौर पर एक व्यवसायी से पैसे मांगते देखा जा सकता है। पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) के आदेश पर वाराणसी के पुलिस आयुक्त द्वारा वीडियो की सत्यता की जांच की जा रही थी।

इस मामले को समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी एक ट्वीट कर उठाया था। स्थानांतरित किये गए अन्य दो आईपीएस अधिकारी हैं... वाराणसी की पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) आरती सिंह, जिन्हें अंकिता शर्मा की जगह कानपुर पुलिस आयुक्तालय में स्थानांतरित किया गया है, शर्मा को उसी पद पर वाराणसी भेजा गया है।