UP: वी‍डियो कॉल पर घूस मांगने के आरोप में फंसे चर्चित IPS अधिकारी अनिरुद्ध सिंह का तबादला

Edited By Mamta Yadav,Updated: 06 Apr, 2023 10:25 PM

transfer of ips officer anirudh singh caught on charges of demanding bribe

गौरतलब है कि आईपीएस अधिकारी अनिरुद्ध सिंह का एक वीडियो 13 मार्च को वायरल हुआ था, जिसमें वह वीडियो कॉल पर किसी से 20 लाख रुपये की व्यवस्था करने के लिए कहते नजर आ रहे हैं। कथित वीडियो उस समय का बताया जा रहा है जब सिंह वाराणसी जिले में तैनात थे।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार (Uttar Pradesh Government) ने मेरठ (Meerut) के अपर पुलिस अधीक्षक (ASP) अनिरुद्ध कुमार ( Anirudh Kumar) समेत तीन आईपीएस (IPS) अधिकारियों का बृहस्पतिवार को तबादला कर दिया। गौरतलब है कि आईपीएस अधिकारी अनिरुद्ध सिंह का एक वीडियो 13 मार्च को वायरल हुआ था, जिसमें वह वीडियो कॉल पर किसी से 20 लाख रुपये की व्यवस्था करने के लिए कहते नजर आ रहे हैं। कथित वीडियो उस समय का बताया जा रहा है जब सिंह वाराणसी जिले में तैनात थे।
PunjabKesari
राज्य सरकार आदेश के अनुसार, 2018 बैच के आईपीएस अधिकारी अनिरुद्ध कुमार को अपर पुलिस अधीक्षक सीबीसीआईडी लखनऊ, के पद पर स्थानांतरित किया गया है। सिंह का यह कथित वीडियो सामने आने के बाद जांच के आदेश दिए गए थे। गौरतलब है कि 36 सेकंड लंबे इस वीडियो में वाराणसी में तैनात अधिकारी को कथित तौर पर एक व्यवसायी से पैसे मांगते देखा जा सकता है। पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) के आदेश पर वाराणसी के पुलिस आयुक्त द्वारा वीडियो की सत्यता की जांच की जा रही थी।
PunjabKesari
इस मामले को समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी एक ट्वीट कर उठाया था। स्थानांतरित किये गए अन्य दो आईपीएस अधिकारी हैं... वाराणसी की पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) आरती सिंह, जिन्हें अंकिता शर्मा की जगह कानपुर पुलिस आयुक्तालय में स्थानांतरित किया गया है, शर्मा को उसी पद पर वाराणसी भेजा गया है।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!