कल नेता प्रतिपक्ष के सवालों का जवाब देंगे CM योगी, अखिलेश यादव ने शेयर किया बाबा रामदेव का वीडियो... पढ़ें आज की 10 बड़ी खबरें

Edited By Prashant Tiwari,Updated: 24 Feb, 2023 07:29 PM

tomorrow cm yogi will answer the questions of the leader of opposition

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को सुबह 11 बजे विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पेश करेंगे। इसके साथ ही वह कल (गुरुवार) को नेता प्रतिपक्ष के द्वारा सरकार से पूछे गए सवालों पर जवाब देंगे।

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को सुबह 11 बजे विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पेश करेंगे। इसके साथ ही वह कल (गुरुवार) को नेता प्रतिपक्ष के द्वारा सरकार से पूछे गए सवालों पर जवाब देंगे। बता दें कि आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सदन में शामिल न होने के कारण वह कल जवाब देंगे। बता दें कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कल सदन में सरकार के खिलाफ जमकर निशाना साधते हुए अपनी जातिगत जनगणना की मांग को दोहराया था।

कल नेता प्रतिपक्ष के सवालों का जवाब देंगे CM योगी, आज जातीय जनगणना को लेकर विपक्ष का हंगामा
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को सुबह 11 बजे विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पेश करेंगे। इसके साथ ही वह कल (गुरुवार) को नेता प्रतिपक्ष के द्वारा सरकार से पूछे गए सवालों पर जवाब देंगे। बता दें कि आज

अखिलेश यादव ने शेयर किया बाबा रामदेव का वीडियो, लिखा-  'सपा का काम, बाबा जी प्रणाम'
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने अपने ट्विटर हैंडल से योगगुरु बाबा रामदेव का एक वीडियो शेयर करते हुए उन्हें प्रणाम  किया है। यह वीडियो राजधानी लखनऊ की मेट्रो की है। बाबा रामदेव वीडियो में मेट्रो की गुणगान करते नजर आ रहे हैं।

इरफान सोलंकी की कोर्ट में पेशी, महिला ने प्लॉट कब्जा करने के लिए घर फूंकने का लगाया है आरोप
कानपुर : जिले के सिसामऊ से समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आज महराजगंज के जिला कारागार से कानपुर के विशेष फास्ट ट्रैक कोर्ट पहुंचे। जहां उन पर आज आरोप तय किया जा सकता है। बता दें कि सपा विधायक पर महिला का घर

सदन में बृजेश पाठक की टिप्पणी पर सपा सदस्यों ने किया हंगामा, शिवपाल यादव ने किया पलटवार
उत्तर प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के पांचवें दिन शुक्रवार को राज्‍य की मुख्‍य विपक्षी समाजवादी पार्टी (सपा) के सदस्यों ने स्वास्थ्य विभाग की बदहाली के मुद्दे पर उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक

राजू पाल हत्याकांड के गवाह उमेश पाल और उनके एक गनर की मौत, बदमाशों ने घर में घुस कर मारी थी गोली
राजू पाल हत्याकांड के गवाह उमेश पाल को धूमनगंज स्थित घर के अंदर घुस कर अज्ञात बदमाशों ने गोली मारी है और देशी बम भी चालाए हैं। जिसमें उमेश पाल और सुरक्षा में लगे 1 गनर की मौत हो गई है।

सदन में राजभर की बातों पर लगे ठहाके, समाजवादी पार्टी पर साधा निशाना
लखनऊ: यूपी विधानसभा के बजट सत्र का आज पांचवां दिन है। सदन की कार्यवाही शुरू हो गई है। इस दौरान वह विपक्ष के सवालों का जवाब भी दे रहे हैं। आज इस सत्र के पांचवें दिन बजट और राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा शुरू हो गई है। 

वाराणसी: मरीज के पेट से निकला 30.5 किलो का ट्यूमर, ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर भी हैरान
महामना पंडित मदन मोहन मालवीय कैंसर संस्थान में 55 साल के मरीज के पेट से 30.5 किलो का ट्यूमर निकाला गया. इतना बड़ा ट्यूमर देखकर ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर भी हैरान रह गए। तीन डॉक्टरों ने करीब छह घंटे की सर्जरी के बाद ट्यूमर को निकालने में सफलता हासिल

विधानसभा अध्यक्ष का सरकार को निर्देश, जांच कराकर अपात्रों का राशन कार्ड निरस्त करें
लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष सतीश महाना ने शुक्रवार को सरकार को निर्देश दिया कि जिन अपात्र लोगों को राशन कार्ड मिला है, उनके राशन कार्ड जांच कराकर निरस्त कर दें।

इलाहाबाद HC से मुख्तार अंसारी को बड़ा झटका,खारिज हुई जमानत याचिका
माफिया डॉन मुख्तार अंसारी को इलाहाबाद हाईकोर्ट से बड़ा झटका लगा है। गैंगस्टर के केस में मुख्तार की जमानत खारिज कर दी गई है। मुख्तार पर विधायक निधि घोटाले में केस दर्ज हुआ था। आपराधिक

UP की जेलों में स्मार्ट वॉच और स्मार्ट बैंड के इस्तेमाल पर लगा प्रतिबंध, अधिकारी भी नहीं कर सकेंगे इस्तेमाल
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) जेल मुख्यालय (Prison headquarters) ने बड़ा कदम उठाया है। दरअसल, यूपी की जेलों (Prisoners) में स्मार्ट वॉच (Smart Watch) और स्मार्ट बैंड (Smart Band) के इस्तेमाल पर पूर्णतया प्रतिबंध लगा दिया गया है। कारागार मुख्यालय की

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!