Edited By Imran,Updated: 24 Feb, 2023 07:11 PM
राजू पाल हत्याकांड के गवाह उमेश पाल को धूमनगंज स्थित घर के अंदर घुस कर अज्ञात बदमाशों ने गोली मारी है और देशी बम भी चालाए हैं। जिसमें उमेश पाल और सुरक्षा में लगे 1 गनर की मौत हो गई है।
प्रयागराज: राजू पाल हत्याकांड के गवाह उमेश पाल को धूमनगंज स्थित घर के अंदर घुस कर अज्ञात बदमाशों ने गोली मारी है और देशी बम भी चालाए हैं। जिसमें उमेश पाल और सुरक्षा में लगे 1 गनर की मौत हो गई है। और एक गनर की अस्पताल में इलाज चल रहा है। फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंच गई है। राजू पाल हत्याकांड में पूर्व सांसद अतीक अहमद, पूर्व विधायक अशरफ आदि आरोपी हैं ।
कई बार मिल चुकी है जान से मारने की धमकी
राजू पाल की पत्नी पूर्व विधायक पूजा पाल के करीबी उमेश पाल पर इससे पूर्व भी जानलेवा हमला हो चुका है। वह बच गया था। जान से मारने की धमकी तो कई बार दी जा चुकी है। बार बार मिल रही धमकी के कारण ही उसको सरकार ने दो सुरक्षकर्मी दे रखे थे।
धूमनगंज थानाक्षेत्र में स्थित उसके आवास में हमलावरों ने फिल्मी स्टाइल में इस तरह से बैकअप लेकर अटैक किया कि सुरक्षा कर्मियों को संभलने का मौका ही नहीं मिला। फिलहाल तीनों घायलों का स्वरूप रानी नेहरू चिकित्सालय में इलाज चल रहा था। तीनों की हालत गंभीर बताई जा रही है।